छतरपुर। बिजावर के ग्राम पली स्थित हनुमान मंदिर की जमीन पर यादव परिवार के कब्जे को हटाया गया. जहां बिजावर तहसीलदार दुर्गेश तिवारी के नेतृत्व में पटवारियों की टीम और पुलिस बल की मौजूदगी में अतिक्रमणकर्ताओं के सामने जेसीबी से अतिक्रमण को हटाया गया. जिसमें गाय-भैंस के लिए बनाए गए टपरे कुछ स्थाई निर्माण को हटाने की कार्रवाई की गई.
गांव के लोगों का कहना है कि आठ दिन पहले भी प्रशासनिक अमले ने दो दिन में खुद से अतिक्रमण हटाने की मोहलत दी थी. जिसके बाद प्रशासन ने आकर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की. जहां आज भी अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई में केवल औपचारिकता की गई है. जिससे प्रशासनिक अधिकारियों पर सवाल खड़े हो रहे है.