ETV Bharat / state

Chhatarpur Crime News: छतरपुर में दबंगों की दबंगई, दलित परिवार से घर में घुसकर मारपीट, मामला दर्ज - छतरपुर में दबंगों की दबंगई

छतरपुर जिले में एक दलित परिवार के साथ मारपीट की घटना सामने आई है. पीड़ित परिवार का आरोप है कि कुछ दबंगों ने घर में घुसकर परिवार की पिटाई की.

Chhatarpur Crime News
क्राइम न्यूज
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Aug 24, 2023, 3:43 PM IST

Updated : Aug 24, 2023, 5:43 PM IST

छतरपुर में दबंगों की दबंग

छतरपुर। मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में दबंगों की दबंगई का मामला सामने आया है. जहां दबंगों ने एक दलित परिवार से घर में घुसकर मारपीट कर दी. घटना में पुरुष और महिलाओं सहित एक नाबालिग भी घायल है. वहीं दलितों के मारपीट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. मामले में थाना प्रभारी ने दोनों पक्षों पर केस दर्ज किया है. शिकायत के बाद जांच की जा रही है.

क्या है मामला: घटना छतरपुर जिले के लवकुशनगर थाना क्षेत्र के रजपुरवा गांव की है. जहां गांव में ही रहने वाले सुरेश राजपूत व अजनेश राजपूत ने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर एक दलित परिवार की रात में घर में घुसकर पिटाई कर दी. परिवार के लोगों का आरोप की "आरोपियों ने धारदार फरसा से हमला किया. जिसमें उनकी नाबालिग बेटी के सिर में गंभीर चोटें आई है. जिस कारण सिर में कई टांके लगाए गए है. घटना में कुछ महिलाएं और पुरुष भी घायल हैं. फरियादी बुद्ध लाल ने बताया की "उसके परिवार पर गांव में ही रहने वाले कुछ दबंगों ने घर में घुसकर जान लेवा हमला किया. देर रात मेरे घर में सुरेश राजपूत एवं अजनेश राजपूत के साथ लगभग 8 अन्य लोग भी थे, जिनके हाथों में डंडे एवं धारदार हथियार थे, वह घुस आए."

जरा सी बात पर दिया घटना को अंजाम: पीड़ित परिवार ने बताया की "उनका आरोपियों से किसी भी तरह का कोई विवाद नहीं है. कुछ दिनों पहले मेरे लड़कों का दबंगों से मामूली कहासुनी हुई थी. जिसको लेकर उन्होंने इस घटना को अंजाम दिया. मारपीट का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में चीख-पुकार के साथ-साथ एक नाबालिक के सिर से खून निकलते हुए भी दिखाई दे रहा है, तो वहीं महिलाओं के रोने की आवाज भी सुनाई दे रही है. घटना में घायल नाबालिग का कहना है, जिस वक्त घटना हुई, उस समय हम सभी सोने ही जा रहे थे, तभी अचानक से कुछ लोग हमारे घर में घुस आए और मारपीट शुरू कर दी. वो किसी की कोई बात नहीं सुन रहे थे, उन्होंने तो बस मारना शुरू कर दिया.

यहां पढ़ें...

दोनों पक्षों पर किया गया है मामला दर्ज: मामले में लव कुशनगर थाना प्रभारी हरी सिंह ठाकुर का कहना है की "मामला जमीनी विवाद से जुड़ा हुआ है. दोनो पक्षों पर मामला दर्ज किया गया है और जांच की जा रही है.

छतरपुर में दबंगों की दबंग

छतरपुर। मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में दबंगों की दबंगई का मामला सामने आया है. जहां दबंगों ने एक दलित परिवार से घर में घुसकर मारपीट कर दी. घटना में पुरुष और महिलाओं सहित एक नाबालिग भी घायल है. वहीं दलितों के मारपीट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. मामले में थाना प्रभारी ने दोनों पक्षों पर केस दर्ज किया है. शिकायत के बाद जांच की जा रही है.

क्या है मामला: घटना छतरपुर जिले के लवकुशनगर थाना क्षेत्र के रजपुरवा गांव की है. जहां गांव में ही रहने वाले सुरेश राजपूत व अजनेश राजपूत ने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर एक दलित परिवार की रात में घर में घुसकर पिटाई कर दी. परिवार के लोगों का आरोप की "आरोपियों ने धारदार फरसा से हमला किया. जिसमें उनकी नाबालिग बेटी के सिर में गंभीर चोटें आई है. जिस कारण सिर में कई टांके लगाए गए है. घटना में कुछ महिलाएं और पुरुष भी घायल हैं. फरियादी बुद्ध लाल ने बताया की "उसके परिवार पर गांव में ही रहने वाले कुछ दबंगों ने घर में घुसकर जान लेवा हमला किया. देर रात मेरे घर में सुरेश राजपूत एवं अजनेश राजपूत के साथ लगभग 8 अन्य लोग भी थे, जिनके हाथों में डंडे एवं धारदार हथियार थे, वह घुस आए."

जरा सी बात पर दिया घटना को अंजाम: पीड़ित परिवार ने बताया की "उनका आरोपियों से किसी भी तरह का कोई विवाद नहीं है. कुछ दिनों पहले मेरे लड़कों का दबंगों से मामूली कहासुनी हुई थी. जिसको लेकर उन्होंने इस घटना को अंजाम दिया. मारपीट का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में चीख-पुकार के साथ-साथ एक नाबालिक के सिर से खून निकलते हुए भी दिखाई दे रहा है, तो वहीं महिलाओं के रोने की आवाज भी सुनाई दे रही है. घटना में घायल नाबालिग का कहना है, जिस वक्त घटना हुई, उस समय हम सभी सोने ही जा रहे थे, तभी अचानक से कुछ लोग हमारे घर में घुस आए और मारपीट शुरू कर दी. वो किसी की कोई बात नहीं सुन रहे थे, उन्होंने तो बस मारना शुरू कर दिया.

यहां पढ़ें...

दोनों पक्षों पर किया गया है मामला दर्ज: मामले में लव कुशनगर थाना प्रभारी हरी सिंह ठाकुर का कहना है की "मामला जमीनी विवाद से जुड़ा हुआ है. दोनो पक्षों पर मामला दर्ज किया गया है और जांच की जा रही है.

Last Updated : Aug 24, 2023, 5:43 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.