छतरपुर(एमपी) कांग्रेस के राष्ट्रीय पर्यवेक्षक एवं पूर्व राज्यसभा सांसद प्रदीप टम्टा ने बीजेपी, आरएसएस एवं नरेंद्र मोदी पर जमकर जुबानी हमला बोला है, दरअसल प्रदीप टम्टा ने कहा कि "बीजेपी, आरएसएस एवं नरेंद्र मोदी ने देश में केरोसीन घोल दिया है, जिसमें पूरा देश जल रहा है. आज देश में ग्रह युद्ध जैसे हालात हैं, लेकिन पीएम मोदी घटनाओं पर मौन साधे हुए हैं.
देश में घटित हो रहीं घटनाओं पर पीएम मौन: दरअसल कांग्रेस के राष्ट्रीय पर्यवेक्षक एवं पूर्व राज्यसभा सांसद प्रदीप टम्टा छतरपुर के दौरे पर आए हुए थे, जहां उन्होंने बीजेपी, आरएसएस एवं देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि "मणिपुर में हालत बद से बदतर है, लेकिन आज तक देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक शब्द नहीं कहा. हरियाणा के नूंह में आज क्या नहीं हो रहा है, देश की राजधानी से महज 40-50 किलोमीटर दूर ही है, बाबजूद इसके प्रधानमंत्री को न तो वहां जाने की फुरसत है और न ही वहां घट रही घटनाओं के लिए कुछ बोल रहे हैं."
मोदी और सरकारी एजेंसियों पर गंभीर आरोप: प्रदीप टम्टा ने कहा कि "जिन लोगों ने दंगों में लोगों की जान बचाई, उनके घर गिराए जा रहे हैं. मोदी और आरएसएस का जहर लोगों के मन में इस कदर है कि एक अर्ध सैनिक बल जीआरपीएफ के जवान ने धर्म विशेष के लोगों को चुन-चुनकर मारा और देश के प्रधानमंत्री और रेल मंत्री ने न तो माफी मांगी और न ही कोई बयान दिया."
Must Read: |
हिंदू राष्ट्र में शोषित, वंचित एवं पिछड़ा वर्ग के लिए कुछ नहीं: प्रदीप टम्टा ने हिंदू राष्ट्र पर सवाल उठाते हुए कहा कि "आज देश में सबसे ज्यादा हमला और मामले दलित पिछड़ा वर्ग के लोगों पर हो रहे हैं, बीजेपी, आरएसएस एवं मोदी जिस हिंदू राष्ट्र की बात करते हैं, उस हिंदू राष्ट्र में दलित, शोषित एवं वंचित वर्ग के लिए कुछ भी नहीं है."