छतरपुर। आज कलेक्टर शैलेन्द्र सिंह अचानक नौगांव तहसील पहुंचे, जहां उन्होंने तहसील परिसर की व्यवस्थाओं के संबंध में जानकारी ली. साथ ही एसडीएम कोर्ट, तहसील कोर्ट ओपन जैक कार्यालय में जाकर व्यवस्थाएं देखीं, जहां पर उन्हें लापरवाही देखने को मिली. कलेक्टर ने अधिकारियों को फटकार लगाते हुए कहा कि अगर काम करना है तो नियमों के तहत करना होगा. अगर किसी ने अपने कर्तव्य में लापरवाही बरती तो ये बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और कार्रवाई भी की जाएगी.
कलेक्टर ने सभी प्रकरणों के प्रचलित फाइलों का निरीक्षण किया. तहसीलदार बीपी सिंह की कोर्ट में उन्होंने 50 से अधिक फाइलों को इधर-उधर देखा तो उन्होंने फटकार लगाई. साथ ही कहा कि प्रत्येक प्रकरण को समय-सीमा में पूरा किया जाए
वहीं छतरपुर कलेक्टर के तहसील में आने की जानकारी जैसे ही आम लोगों को लगी तो तुरंत लोगों की भीड़ नौगांव तहसील में लग गई. लोग अपनी समस्याओं के संबंध में आवेदन लेकर कलेक्टर के पास पहुंचे.उन्होंने सभी की समस्याओं को ध्यान से सुना और सभी को न्याय दिलवाने का आश्वासन दिया.
इस मौके पर नौगांव एसडीएम बीबी गंगेले, तहसीलदार भानु प्रताप सिंह एवं राजस्व अमला मौजूद था.