छतरपुर। कोरोना के संकटकाल में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान लगातार वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए लोगों से बातचीत कर रहे हैं. इसी कड़ी में उन्होंने तेंदूपत्ता संग्रहण के काम में लगे कामगारों से भी संवाद किया. इस चर्चा में बड़ामलहरा के पिपरा गांव से तेंदूपत्ता संग्राहक शामिल हुए. प्राथमिक वनोपज सहकारी समिति घिनोची के फड़ पिपरा से तेंदुपत्ता संग्राहक अरविंद राजपूत ने मुख्यमंत्री ने सीधे बातचीत की, और उन्हें अपने काम के बारे में बताया.
इस दौरान शिवराज सिंह चौहान ने अरविंद राजपूत से तेंदुपत्ता के मानदेय के बारे में जानकारी ली, साथ ही भुगतान की स्थिति के बारे में पूछा. अरविंद ने भुगतान समय पर होने की बात कहकर संतोष व्यक्त किया. चर्चा के दौरान मुख्यमंत्री ने ग्रामीणों को वैश्विक महामारी के बारे में जानकारी दी. उन्होंने कहा कि, सोशल डिस्टेन्स बनाये रखे, क्योंकि इस वैश्विक महामारी की अभी तक कोई वैक्सीन नहीं बनी है. बचाव इसका एकमात्र उपाय है.
इस चर्चा के दौरान मुख्य वन संरक्षक आरपी राय, वनमण्डल अधिकारी संजीव झा , उप वन मण्डल अधिकारी केबी गुप्ता एवं वन परिक्षेत्र अधिकारी आरबी खरे तथा समिति प्रबंधक कालीचरण अहिरवार, पोषक अधिकारी शिवशरण यादव ,ऋषि दुवे, हफीज बेग विनोद शर्मा एवं फड़ अभिरक्षा सहित अन्य ग्रामीण मौजूद रहे.