छिंदवाड़ा। नगर निगम के वार्ड नंबर 42 महावीर वार्ड के प्रत्याशी के निधन के बाद उपचुनाव हो रहा है. इसके लिए मंगलवार यानी 13 जून को वोट डाले जाएंगे. इस वार्ड से कांग्रेस ने राजेंद्र उर्फ राजू स्वामी को अपना उम्मीदवार बनाया है, तो वहीं बीजेपी ने संदीप सिंह चौहान को मैदान में उतारा है. चुनाव के लिए एक दिन शेष बचा है. उससे पहले भाजपा ने सोशल मीडिया पर कांग्रेस प्रत्याशी राजू स्वामी का एक वीडियो वायरल किया है, जिसमें कांग्रेस प्रत्याशी राजू स्वामी को शराब से नहाते हुए दिखाया जा रहा है.
बीजेपी और कांग्रेस में कांटे की टक्करः दरअसल, वार्ड नंबर 42 में हो रहे उपचुनाव को आगामी विधानसभा चुनाव से जोड़कर देखा जा रहा है. एक तरफ जहां कांग्रेस अपने नेता कमलनाथ को भावी सीएम बताकर वोट मांग रही है, तो वहीं बीजेपी कांग्रेस के नगर निगम की 1 साल की कमियां बता रही है. दोनों ही दलों के बीच वार्ड नंबर 42 के उपचुनाव में कांटे टक्कर होने वाली है. कांग्रेस की तरफ से पूर्व कैबिनेट मंत्री दीपक सक्सेना, नगर निगम के महापौर, नगर निगम अध्यक्ष समेत जिले के सभी बड़े नेता और कांग्रेस पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष गंगा प्रसाद तिवारी भी मैदान में प्रचार कर रहे हैं. वहीं, बीजेपी से पूर्व कैबिनेट मंत्री चौधरी चंद्रभान सिंह के अलावा लोकसभा विस्तारक और जिले के सभी बड़े नेता प्रचार के लिए जुटे हुए हैं.
ये भी पढ़ें :- |
बीजेपी बोली- शराबी व्यक्ति पार्षद नहीं बनेगाः सोशल मीडिया पर वायरल हुए कांग्रेस प्रत्याशी राजू स्वामी के वीडियो पर बीजेपी ने लिखा है कि "शराबी व्यक्ति पार्षद नहीं बनेगा. शराब पीना बुरी बात है, लेकिन यहां तो हद हो गई. कांग्रेस प्रत्याशी शराब से नहा रहे हैं. नगर निगम छिंदवाड़ा वार्ड नंबर 42 में पार्षद उपचुनाव के लिए कांग्रेस ने ऐसा प्रत्याशी खड़ा किया है जिसका बैकग्राउंड शराबी जुआरी एवं गुंडों को संरक्षण देना है." बीजेपी ने कहा कि "मतदान करने के पहले जरूर सोचना क्या हम इसे वार्ड की जिम्मेदारी सौंप सकते हैं ? हमारे बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए, वार्ड के नागरिकों के सम्मान के लिये अपने वार्ड को ऐसे शराबियों से दूर रखें."