ETV Bharat / state

श्मशान घाट में अर्थी को करना पड़ा 5 घंटे तक इंतजार, पुलिस ने कराया अंतिम संस्कार

छतरपुर के एक गांव में कुछ लोगों ने एक व्यक्ति की मृत्यु हो जाने के बाद अंतिम संस्कार करने से रोक दिया. मामला इतना बढ़ा कि पुलिस ने हस्तक्षेप किया, लेकिन दबंगों ने वाद विवाद करके अंतिम संस्कार नही होने दिया. जिसके बाद राजस्व विभाग के अधिकारी, पटवारी, तहसीलदार मौके पर पहुंचे. तहसीलदार ने किसी तरह मामले को सुलझाया तब जाकर पुलिस की मौजूदगी में 5-6 घंटे बाद मृतक का अंतिम संस्कार किया गया.

dispute between 2 side during funeral procession
छतरपुर में श्मशान घाट पर दो पक्षों में विवाद
author img

By

Published : Dec 21, 2022, 9:33 PM IST

छतरपुर में श्मशान घाट पर दो पक्षों में विवाद

छतरपुर। महाराजपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक नीरज दीक्षित (MLA Neeraj Dixit ) के गृह गांव उर्दमऊ में अंतिम यात्रा लेकर श्मशान घाट जा लोगों को दूसरे समाज के दबंगों ने रोक दिया. एक वृद्ध की मृत्यु के बाद जब उसके परिजन अंतिम संस्कार के लिए अर्थी को सरकारी भूमि पर बने श्मशान घाट ले जा रहे थे, तभी श्मशान घाट के रास्ते पर दूसरे समाज के व्यक्तियों ने अंतिम यात्रा को रोक दी. दबंगों ने अपनी जमीन से लगी हुई सरकारी जमीन में अंतिम संस्कार नहीं करने देने की बात कही. मृतक के परिजनों ने बताया कि पीढ़ियों से यहां पर अंतिम संस्कार करते आए हैं, लेकिन दबंगों ने धमकी दी कि जहां ले जाना है ले जाओ लेकिन हमारी जमीन के पास अंतिम संस्कार नहीं करने देंगे.

पुलिस भी रही विफल: घटना की जानकारी के बाद मौके पर गढ़ी मलहरा थाना प्रभारी टीआई टीकाराम कुर्मी भारी पुलिस बल के साथ पहुंच गए. दोनों पक्षों को आमने सामने देखकर दोनों पक्षों को समझाइश दी लेकिन कोई भी पक्ष मानने के लिए तैयार नहीं था. दोनो पक्षों के बीच तकरार से मौके पर तनाव की स्थिति निर्मित हो गई. करीब 5 घंटे से अधिक समय तक अर्थी बीच सड़क पर रखी रही. इसी बीच मौके पर राजस्व निरीक्षक सूर्य प्रकाश खरे एवं राजस्व का अमला पहुंचा फिर भी दबंगों ने रास्ता देने से साफ इनकार कर दिया.

Ujjain Crime News दो पक्षों में विवाद, युवक को लाठी डंडों से पीटा, शिप्रा नदी में फेंकी बाइक

तहसीलदार ने सुलझाया मामला: मौके पर पहुंचे महाराजपुर तहसीलदार विजय सेन की प्रशासनिक सूझबूझ एवं उनका अनुभव काम आया. दोनों पक्षों को समझाइश देकर मृतक का अंतिम संस्कार संपन्न कराया. अंतिम संस्कार के दौरान मौके पर तहसीलदार विजय सेन, टीआई सहित प्रशासनिक अमला मौके पर मौजूद रहा. मामले को लेकर महाराजपुर तहसीलदार विजय सेन ने बतया कि दोनों पक्षों को समझाइश देकर अंतिम संस्कार करवाया गया है. जिस भूमि पर अंतिम संस्कार नहीं करने दिया जा रहा था वह शासकीय भूमि है. जिन भी लोगों ने विवाद उत्पन्न किया है उन पर विधि अनुसार कार्रवाई की जाएगी.

छतरपुर में श्मशान घाट पर दो पक्षों में विवाद

छतरपुर। महाराजपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक नीरज दीक्षित (MLA Neeraj Dixit ) के गृह गांव उर्दमऊ में अंतिम यात्रा लेकर श्मशान घाट जा लोगों को दूसरे समाज के दबंगों ने रोक दिया. एक वृद्ध की मृत्यु के बाद जब उसके परिजन अंतिम संस्कार के लिए अर्थी को सरकारी भूमि पर बने श्मशान घाट ले जा रहे थे, तभी श्मशान घाट के रास्ते पर दूसरे समाज के व्यक्तियों ने अंतिम यात्रा को रोक दी. दबंगों ने अपनी जमीन से लगी हुई सरकारी जमीन में अंतिम संस्कार नहीं करने देने की बात कही. मृतक के परिजनों ने बताया कि पीढ़ियों से यहां पर अंतिम संस्कार करते आए हैं, लेकिन दबंगों ने धमकी दी कि जहां ले जाना है ले जाओ लेकिन हमारी जमीन के पास अंतिम संस्कार नहीं करने देंगे.

पुलिस भी रही विफल: घटना की जानकारी के बाद मौके पर गढ़ी मलहरा थाना प्रभारी टीआई टीकाराम कुर्मी भारी पुलिस बल के साथ पहुंच गए. दोनों पक्षों को आमने सामने देखकर दोनों पक्षों को समझाइश दी लेकिन कोई भी पक्ष मानने के लिए तैयार नहीं था. दोनो पक्षों के बीच तकरार से मौके पर तनाव की स्थिति निर्मित हो गई. करीब 5 घंटे से अधिक समय तक अर्थी बीच सड़क पर रखी रही. इसी बीच मौके पर राजस्व निरीक्षक सूर्य प्रकाश खरे एवं राजस्व का अमला पहुंचा फिर भी दबंगों ने रास्ता देने से साफ इनकार कर दिया.

Ujjain Crime News दो पक्षों में विवाद, युवक को लाठी डंडों से पीटा, शिप्रा नदी में फेंकी बाइक

तहसीलदार ने सुलझाया मामला: मौके पर पहुंचे महाराजपुर तहसीलदार विजय सेन की प्रशासनिक सूझबूझ एवं उनका अनुभव काम आया. दोनों पक्षों को समझाइश देकर मृतक का अंतिम संस्कार संपन्न कराया. अंतिम संस्कार के दौरान मौके पर तहसीलदार विजय सेन, टीआई सहित प्रशासनिक अमला मौके पर मौजूद रहा. मामले को लेकर महाराजपुर तहसीलदार विजय सेन ने बतया कि दोनों पक्षों को समझाइश देकर अंतिम संस्कार करवाया गया है. जिस भूमि पर अंतिम संस्कार नहीं करने दिया जा रहा था वह शासकीय भूमि है. जिन भी लोगों ने विवाद उत्पन्न किया है उन पर विधि अनुसार कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.