छतरपुर। नौगांव शहर में पिछले एक महीने से चोरों के हौसले बुलंद है, जिसके चलते एक महीने में एक दर्जन से अधिक चोरी की वारदात घटित हो गई. इसी कड़ी में बीती रविवार की रात चोरों ने शहर के गल्ला मंडी क्षेत्र में स्थित स्टेट बैंक की शाखा के पीछे के एक सूने मकान को अपना निशाना बनाया तो वहीं दूसरी वारदात एमडी ऑफिस के पीछे रहने वाले कुशवाहा परिवार के घर हुई. चोरों ने दोनों घर से सोने चांदी की ज्वेलरी सहित नकदी लेकर फरार हो गए. पुलिस ने दोनों मामलों पर केस दर्ज कर लिया है और मुआयना कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है.
गल्ला मंडी क्षेत्र में की चोरीः जानकारी के मुताबिक अलीपुरा थाना क्षेत्र के टीला निवासी दिलीप सिंह यादव का वार्ड नंबर 16 गल्ला मंडी क्षेत्र में स्थित स्टेट बैंक के पीछे निवास है. दिलीप सिंह यादव परिवार सहित इसी मकान में रहते हैं, बच्चों के स्कूल की छुट्टियां होने पर वह परिवार सहित गांव चले गए थे. रविवार की सुबह दिलीप को मोहल्ले से घर में चोरी होने की सूचना मिली, जिसके बाद दिलीप ने घर आकर देखा तो दरवाजे के कुंदा उखड़ा हुआ था और ताला टूटा पड़ा था और अंदर सारा सामान बिखरा मिला. उन्होंने मामले की सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की. पीड़ित दिलीप ने पुलिस को बताया कि चोरों ने नकदी, जेवरात, कीमती बर्तन, कपड़े, बच्चों की मिट्टी की गुल्लक से नगदी सहित कुल लगभग 80 हजार से 1 लाख रुपये का सामान लेकर फरार हो गए.
पुलिस ने दोनों मामले पर चोरी का केस दर्जः वहीं एमडी ऑफिस के पीछे रहकर पानी की टिकिया बेचने वाले राजकुमार कुशवाहा के घर भी रविवार की रात अज्ञात चोरों ने सूना घर पाकर वारदात को अंजाम दे दिया. राजकुमार कुशवाहा ने पुलिस को बताया कि वह शनिवार को एक शादी समारोह में शामिल होने मऊसहानिया गए हुए हुए थे. सोमवार की सुबह 7 बजे पड़ोसी ने फोन करके घर में चोरी की घटना के बारे बताया. राजकुमार ने घर आकर देखा तो घर में रखे 15 हजार नकद, सोने का मंगलसूत्र, बच्ची का सोने का हार व झुमकी गायब मिली. पुलिस ने दोनों मामले पर चोरी का केस दर्ज कर दिया है और जांच शुरू कर अज्ञात चोरों की तलाश शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें... |
इलाज के दौरान किसान की मौतः नौगांव थाना क्षेत्र की सीमा से लगे उत्तर प्रदेश के भगारी गांव के 55 वर्षीय किसान की हालात बिगड़ने पर शहर के सिविल अस्पताल लाया गया था, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. अस्पताल प्रबंधन की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले में पंचनामा बनाकर शव को परिजन के हवाले कर दिया है और मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है.