बिजावर में अवैध निर्माण पर चला प्रशासन का बुलडाेजर - बिजावर में अवैध निर्माण
छतरपुर जिले के बिजावर के माेहनगंज में प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए एक अवैध निर्माण कर बनाए गए मकान पर बुलडाेजर चला दिया.
बिजावर में अवैध निर्माण पर चला प्रशासन का बुलडाेजर
छतरपुर। प्रदेश सरकार द्वारा भूमाफियाओं के खिलाफ लगातार अभियान जारी है. जिले के बिजावर के माेहनगंज में प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए एक अवैध निर्माण कर बनाए गए मकान पर बुलडाेजर चला दिया. यह अनुविभागिय दंडाधिकारी कार्रवाई एसडीएम राहुल सिलाड़िया के नेतृत्व में की गई. इस दौरान कई अन्य अधिकारियों सहित भारी पुलिस बल मौजूद रहा.
वहीं बचाव में मकान मालिक ने एक आवासीय पट्टा दिखाया, जिसे प्रशासन संदिग्ध मान रहा है. फिलहाल पुलिस दिखाए गए आवासीय पट्टे की जांच कर रही है.