छतरपुर। जिले के भगवा थाना क्षेत्र में अवैध शराब का परिवहन कर लौट रही जीप ने एक बुजुर्ग को टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. घटना से गुस्साए लोगों और मृतक के परिजनों ने वाहन चालक की जमकर पिटाई कर दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले को शांत कराया और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
बताया जा रहा है कि भगवा थाना क्षेत्र के अंतर्गत कुंवरपुरा गांव में एक बुजुर्ग को सामने से आ रही एक जीप ने टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. स्थानीय लोगों और परिजनों का आरोप है कि टक्कर मारने वाली जीप अवैध शराब का परिवहन कर लौट रही थी. बुजुर्ग मृतक के परिजन और गांव के लोग आरोप लगा रहे हैं कि गांव और आसपास के क्षेत्र में जो शराब का कारोबार करते थे, उन लोगों ने ही बुजुर्ग की हत्या की है. इसके साथ ही उन्होंने आरोपियों पर हत्या का मामला दर्ज करने की मांग की है. हालांकि पुलिस इस पूरे मामले में कुछ भी कहने से बचती नजर आ रही है.