ETV Bharat / state

सिंधिया को कांग्रेस का खेवनहार बनाने की मांग, प्रदेश कार्यालय के बाहर लगे पोस्टर

कांग्रेस नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया के सर्मथकों ने उन्हें कांग्रेस का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाने की मांग की है. सिंधिया समर्थकों ने भोपाल में पार्टी कार्यालय के बाहर सिंधिया के समर्थन में पोस्टर लगाकर उन्हें राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाने की मांग की है.

सिंधिया को कांग्रेस का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाने की मांग
author img

By

Published : Jul 8, 2019, 2:57 PM IST

भोपाल। मध्यप्रदेश के दिग्गज नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया के सर्मथकों ने उन्हें कांग्रेस का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाने की मांग शुरु कर दी है. राजधानी भोपाल में कांग्रेस कार्यालय के बाहर लगे एक पोस्टर में सिंधिया के सर्मथक उन्हें कांग्रेस अध्यक्ष बनाने की मांग कर रहे हैं. जिसमें किसी नेता या समर्थक का नाम नहीं है. जिसे कांग्रेस नेता उत्साही कार्यकर्ताओं की भावनाएं बता रहे हैं, जिसे पोस्टर के माध्यम से व्यक्त किया गया है, लेकिन ऐसे लोगों को पार्टी की गाइड लाइन का भी ध्यान रखना चाहिए. इससे पहले सिंधिया राष्ट्रीय महासचिव पद पर रह चुके हैं.

ज्योतिरादित्य सिंधिया को कांग्रेस का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाने की मांग

सिंधिया को राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाए जाने के पोस्टर पर कांग्रेस प्रवक्ता विक्की खोंगल का कहना है कि इसमें कोई शक नहीं है कि ज्योतिरादित्य सिंधिया मध्यप्रदेश के ही नहीं पूरे देश के सीनियर लीडर हैं और हमारी पार्टी के फायर ब्रांड नेता हैं, लेकिन कुछ अति उत्साहित कार्यकर्ताओं ने जो पोस्टर लगाया है, इसका अधिकृत तौर पर कांग्रेस पार्टी से कोई वास्ता नहीं है. ये कार्यकर्ताओं का उत्साह है और अपने नेता सिंधिया के प्रति आस्था है, जो उन्होंने ऐसी अपील शीर्ष नेतृत्व से की है. पर मेरा मानना है कि कार्यकर्ता शीर्ष नेतृत्व से जो भी अपील करें, वह पार्टी लाइन के बाहर नहीं होना चाहिए.

सिंधिया के राष्ट्रीय महासचिव पद से इस्तीफा देने के बाद उनके समर्थक उन्हें राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाए जाने की मांग करने लगे हैं, लेकिन कांग्रेस कार्यालय के बाहर लगे पोस्टर मध्यप्रदेश के सियासी गलियारों में कौतूहल का विषय बन गये हैं क्योंकि इससे पहले सिंधिया के सर्मथक उन्हें कांग्रेस का प्रदेश अध्यक्ष बनाने की मांग कर रहे थे, लेकिन कांग्रेस में राष्ट्रीय स्तर पर चल रहे घटनाक्रम के बाद अब उनके समर्थक एक बार फिर से सक्रिय हो गए हैं.

भोपाल। मध्यप्रदेश के दिग्गज नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया के सर्मथकों ने उन्हें कांग्रेस का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाने की मांग शुरु कर दी है. राजधानी भोपाल में कांग्रेस कार्यालय के बाहर लगे एक पोस्टर में सिंधिया के सर्मथक उन्हें कांग्रेस अध्यक्ष बनाने की मांग कर रहे हैं. जिसमें किसी नेता या समर्थक का नाम नहीं है. जिसे कांग्रेस नेता उत्साही कार्यकर्ताओं की भावनाएं बता रहे हैं, जिसे पोस्टर के माध्यम से व्यक्त किया गया है, लेकिन ऐसे लोगों को पार्टी की गाइड लाइन का भी ध्यान रखना चाहिए. इससे पहले सिंधिया राष्ट्रीय महासचिव पद पर रह चुके हैं.

ज्योतिरादित्य सिंधिया को कांग्रेस का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाने की मांग

सिंधिया को राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाए जाने के पोस्टर पर कांग्रेस प्रवक्ता विक्की खोंगल का कहना है कि इसमें कोई शक नहीं है कि ज्योतिरादित्य सिंधिया मध्यप्रदेश के ही नहीं पूरे देश के सीनियर लीडर हैं और हमारी पार्टी के फायर ब्रांड नेता हैं, लेकिन कुछ अति उत्साहित कार्यकर्ताओं ने जो पोस्टर लगाया है, इसका अधिकृत तौर पर कांग्रेस पार्टी से कोई वास्ता नहीं है. ये कार्यकर्ताओं का उत्साह है और अपने नेता सिंधिया के प्रति आस्था है, जो उन्होंने ऐसी अपील शीर्ष नेतृत्व से की है. पर मेरा मानना है कि कार्यकर्ता शीर्ष नेतृत्व से जो भी अपील करें, वह पार्टी लाइन के बाहर नहीं होना चाहिए.

सिंधिया के राष्ट्रीय महासचिव पद से इस्तीफा देने के बाद उनके समर्थक उन्हें राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाए जाने की मांग करने लगे हैं, लेकिन कांग्रेस कार्यालय के बाहर लगे पोस्टर मध्यप्रदेश के सियासी गलियारों में कौतूहल का विषय बन गये हैं क्योंकि इससे पहले सिंधिया के सर्मथक उन्हें कांग्रेस का प्रदेश अध्यक्ष बनाने की मांग कर रहे थे, लेकिन कांग्रेस में राष्ट्रीय स्तर पर चल रहे घटनाक्रम के बाद अब उनके समर्थक एक बार फिर से सक्रिय हो गए हैं.

Intro:भोपाल। अब तक ज्योतिरादित्य सिंधिया को मध्यप्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष के रूप में देखना चाह रहे उनके समर्थक अब उन्हें राष्ट्रीय अध्यक्ष के रूप में देखना चाहते हैं। दरअसल सिंधिया के राष्ट्रीय महासचिव पद से इस्तीफे के बाद मध्यप्रदेश कांग्रेस कार्यालय के बाहर एक पोस्टर लगाया गया है। जिसमें राहुल गांधी से अपील की गई है कि ज्योतिरादित्य सिंधिया को कांग्रेस का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाया जाए। खास बात यह है कि इस पोस्टर में किसी नेता या समर्थक का नाम नहीं है। इस पोस्टर को लेकर मध्यप्रदेश कांग्रेस का कहना है कि यह उत्साही कार्यकर्ताओं की भावनाएं हैं, जो उन्होंने पोस्टर के माध्यम से व्यक्त की हैं। लेकिन ऐसे लोगों को पार्टी लाइन का भी ध्यान रखना चाहिए।


Body:राष्ट्रीय कांग्रेस के महासचिव के रूप में उत्तरप्रदेश पूर्व के प्रभारी ज्योतिरादित्य सिंधिया ने राष्ट्रीय महासचिव पद से इस्तीफा दे दिया है। ज्योतिरादित्य सिंधिया के राष्ट्रीय महासचिव पद से इस्तीफा देने के बाद उनके समर्थक उन्हें राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाए जाने की मांग करने लगे हैं। इसी कड़ी में मध्यप्रदेश कांग्रेस कार्यालय के बाहर एक बेनाम पोस्टर लगाया गया है।जिसमें राहुल गांधी से ज्योतिरादित्य सिंधिया को कांग्रेस का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाने की अपील की गई है। हालांकि इस पोस्टर में किसी भी सिंधिया समर्थक नेता या कार्यकर्ता का नाम नहीं है। कांग्रेस कार्यालय के बाहर लगाया गया पोस्टर कोतूहल का विषय बना हुआ है।


Conclusion:इस बारे में मध्यप्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता विक्की खोंगल का कहना है कि इसमें कोई शक नहीं है कि ज्योतिरादित्य सिंधिया मध्यप्रदेश के ही नहीं पूरे देश के सीनियर लीडर हैं और हमारी पार्टी के फायर ब्रांड नेता हैं। अति उत्साहित कार्यकर्ताओं ने जो पोस्टर लगाया है इसका अधिकृत तौर पर कांग्रेस पार्टी से कोई वास्ता नहीं है। ये कार्यकर्ताओं का उत्साह है और अपने नेता सिंधिया के प्रति आस्था है। जो उन्होंने ऐसी अपील शीर्ष नेतृत्व से की है। लेकिन मेरा मानना है कि शीर्ष नेतृत्व से जो भी अपील करें, वह पार्टी लाइन के बाहर नहीं होना चाहिए।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.