भोपाल। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर दोनों दल एक दूसरे को घेरने में जुटे हैं. इस क्रम में कांग्रेस सासंद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बीजेपी के 'मैं भी चौकीदार' अभियान पर सवाल खड़े किये हैं. उन्होंने कहा कि चुनाव आने पर चोर उल्टा कोतवाल को डांट रहा है, जबकि बीजेपी की सरकार में भ्रष्टाचार के नये आयाम तय किये गये हैं.
उन्होंने आरोप लगाया कि पीएमओ ने रक्षा मंत्रालय को अपने हाथ में ले लिया. मेक इन इंडिया पूरी तरह पॉलिसी खारिज कर दी. राष्ट्रीय खजाने की चाबी एक हाथ में दे दी गयी. इसके बाद पीएम कहते हैं कि देश को चौकीदार देंगे. राफेल सौदे में एक उद्योगपति को तीस हजार करोड़ रूपये दिये गये. इन सवालों का जवाब नहीं आ रहा है.
सिंधिया ने कहा कि सवालों का जवाब देने के बजाय पीएम मोदी उल्टा ये कह रहे हैं कि वह चौकीदार हैं. सिंधिया ने कहा कि अगर ऐसे चौकीदार होंगे तो देश की रक्षा कैसे होगी. इससे पहले राहुल गांधी ने पीएम मोदी को खुले मंच से चोर कहते नजर आ रहे हैं. जिसके बाद बीजेपी ने एक वीडियो जारी किया है, जिसमें यह बताया जा रहा है कि देश का एक-एक वासी चौकीदार है.