भोपाल। राजधानी के कान्हा सैया में राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों के जेल प्रमुखों की 6वीं राष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस चल रही थी, जिसका बुधवार को समापन हुआ. इस दौरान प्रदेश के जेल मंत्री बाला बच्चन ने कहा है कि बंदियों द्वारा जेल में निर्मित वस्तुओं का 'कान्हा ब्रांड' लोगों को ऑनलाइन उपलब्ध करवाया जाएगा. वहीं अस्वस्थ्य और बुजुर्ग बंदियों के हित सुनिश्चित करने के लिये आवश्यक कदम उठाये जाएंगे.
जेल मंत्री बाला बच्चन ने कॉन्फ्रेंस के निष्कर्षों को बुकलेट के रूप में प्रकाशित करने और अन्य राज्यों में भेजने के लिए कहा. जिससे वे अपने-अपने कार्य क्षेत्र में सुझावों पर अमल कर सकें. इससे बंदियों के बारे में व्यवहारिक दिक्कतों का समाधान हो सकेगा. उन्होंने कहा कि नवाचारों को प्रदेश में सबसे पहले लागू करने की कोशिश की जाये.
सामान्य प्रशासन एवं सहकारिता मंत्री गोविंद सिंह ने कहा कि जेलों में कैदी संख्या अधिक होने से समस्या उत्पन्न होती है. कैदियों के जेल से बाहर आने पर उन्हें स्व-रोजगार दिलाने और समाज में सम्मानजनक स्थान देने पर भी विचार किया जाना चाहिये. वहीं इस दौरान पुलिस महानिदेशक, जेल संजय चौधरी ने बताया कि वर्ष 1999 में 70 साल से अधिक उम्र के बंदियों की सजा में कमी की गयी. उन्होंने बताया कि सागर जेल में बंदियों द्वारा चंदेरी साड़ियां बनायी जा रही हैं.