भोपाल। प्रदेश की होनहार तीरंदाज बेटी मुस्कान ने एक बार फिर अपनी प्रतिभा के दम पर अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में देश का नाम रोशन किया है. मुस्कान ने नीदरलैंड में हुई विश्व तीरंदाजी प्रतियोगिता में कांस्य पदक जीता है. वूमेन कंपाउंड टीम इवेंट में मुस्कान किरार ने यह पदक देश को दिलाया है.
बीते दिन भारत और टर्की के बीच फायनल मुकाबला खेला गया, जिसमें 19 वर्षीय इस तीरंदाज मुस्कान किरार ने राज कौर (पंजाब) और ज्योति सुरेखा (आंध्रप्रदेश) के साथ कांस्य पदक के लिए हुए मैच में तुर्की की टीम को 229-225 अंकों से हराया. इस तरह भारतीय तिकड़ी ने चार अंक के अंतर से जीत के साथ तीसरा स्थान हासिल किया. इस वर्ग में चाइनीज ताइपे को स्वर्ण और अमेरिका ने रजत पदक जीता.
इससे पहले खेले गए टीम इवेंट के क्वार्टर फाइनल मुकाबले में भारत ने 219-213 नम्बर लेकर नीदरलैंड को हराया था.प्री क्वार्टर फाइनल में भारत ने फ्रांस को 226 -236 से मात दी. यूएसए और भारत के बीच खेले गए सेमी फाइनल मुकाबले में भारत एक अंक से पीछे रह गया और 227 अंकों से यूएसए ने यह मुकाबला जीत लिया. मुस्कान किरार ने व्यक्तिगत स्पर्धा में भी शानदार प्रदर्शन किया. उन्होंने तीसरे राउंड में नार्वे की खिलाड़ी को 145-142 नम्बर और प्री क्वार्टर फाइनल में साउथ अफ्रीका की खिलाड़ी को 145-141 अंकों से शिकस्त दी.
तीरंदाजी अकादमी की खिलाड़ी मुस्कान किरार के प्रदर्शन की सराहना करते हुए प्रदेश के खेल और युवा कल्याण मंत्री जीतू पटवारी ने उन्हें बधाई दी है. उन्होंने कहा है कि विश्व तीरंदाजी प्रतियोगिता में मुस्कान किरार ने शानदार प्रदर्शन करते हुए देश को पदक दिलाया और मध्य प्रदेश का गौरव बढ़ाया है, जिस पर हमें गर्व है. संचालक खेल और युवा कल्याण डॉ. एसएल थाउसेन ने भी अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर मुस्कान किरार की इस उपलब्धि पर खुशी जाहिर करते हुए उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन को सराहा.