बुरहानपुर। जिले में अनलॉक-1 में बैंकों और कियोस्क सेंटरों पर खाताधारकों के लिए नगदी लेनदेन शुरू कर दिया है, लेकिन शनवारा स्थित बैंक ऑफ इंडिया में कर्मचारी सामाजिक दूरी का पालन करवाने में पूरी तरह नाकाम साबित हो रहे हैं, बैंकों और कियोस्क के बाहर लोगों की भारी भीड़ एकत्रित हो रही हैं, इनमें ज्यादातर लोग विधवा पेंशन, वृद्धा पेंशन और अन्य पेंशनधारी शामिल हैं.
बता दें कि, कोरोना वायरस के संक्रमण के बीच सामाजिक दूरी का उल्लंघन करना लोगों को भारी पड़ सकता है, बावजूद इसके बैंक कर्मचारियों की लापरवाही के चलते नियमों का पालन नहीं किया जा रहा है, संक्रमण फैलने का खतरा बढ़ने से इनकार नहीं किया जा सकता है.
जबकि जिला कलेक्टर प्रवीण सिंह ने बैंक कर्मियों को ग्राहकों से सामाजिक दूरी का पालन करवाने और भीड़ को नियंत्रित के निर्देश दिए हैं, इसके अलावा ग्राहकों को मास्क लगाने और सैनिटाइज़र का उपयोग करने की अपील भी की गई है. बावजूद इसके बैंक और कियोस्क सेंटर के बाहर लोगों की भारी भीड़ लग रही है, जिसमे सामाजिक दूरी का खुलेआम उल्लंघन हो रहा है.