बुरहानपुर। जिले में लगातार 24 घंटों से बारिश जारी है, जिसके चलते नदी नाले उफान पर आ चुके हैं. वहीं ताप्ती नदी का भी जलस्तर बढ़ गया है. जिसके चलते ताप्ती नदी की हतनुर-बादखेड़ा पुलिया जलमग्न हो गया है और पानी पुलिया के ऊपर से बह रहा है. जिसे ग्रामीण अपनी जान जोखिम में डालकर पुलिया को पार कर रहे हैं. बावजूद इसके इन्हें रोकने वाला यहां कोई नहीं है. जबकि इस लापरवाही के चलते यहां कभी कोई बड़ा हादसा हो सकता है, लेकिन जिला प्रशासन कोई सुध नहीं ले रहा है.
बारिश से पहाड़ी नदी नालों में बाढ़ के हालात बने हुए हैं. वहीं ताप्ती नदी भी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है. जिसके चलते हतनुर-बादखेड़ा पुलिया डूब गया है. पानी पुलिया के ऊपर से बह रहा है. जिम्मेदार अधिकारियों का इस ओर कोई ध्यान नहीं है. लोग जान जोखिम में डालकर बाढ़ के पानी में सेल्फी ले रहे हैं. कुछ लोग पुलिया पर पानी होने के बाद भी मोटरसाइकिल इस पार से उस पार आते जाते नजर आ रहे हैं.