बुरहानपुर। जिले में दो नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए हैं, जिससे पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 382 तक पहुंच चुका है, इनमें से 21 मरीजों की मौत हो चुकी है, जबकि 288 मरीज कोरोना से जंग जीतकर स्वस्थ हुए हैं, जो अब अपने-अपने घर लौट चुके हैं, कोरोना वायरस को हराने के लिए कोरोना योद्धा तैनात हैं, जो लोगों को कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाने के लिए जी जान से जुटे हैं, बता दें कि बुरहानपुर जिले में अब जाकर कहीं कोरोना वायरस के संक्रमण की रफ्तार धीमी हो रही है.
अपर कलेक्टर ने पूर्व में घोषित 8 कंटेनमेंट एरिया हटाए हैं, जबकि 3 नए कंटेनमेंट एरिया बनाए हैं, हटाए गए कंटेनमेंट में पीपल गली शनवारा, जयस्तंभ रहमानिया होटल के पीछे, पाटीदार कॉलोनी, शनवारा वार्ड क्रमांक 32, कबीरपंथी मंदिर के पीछे मालीवाडा, न्यामतपुरा, पांडुमल चौराहा और पैठनकर गली वार्ड शामिल हैं, इन जगह 28 दिनों से कोई भी मरीज पॉजिटिव नहीं मिला है, जिसके चलते कंटेनमेंट एरिया हटाया गया है.
वहीं अनलॉक-1 के बाद प्रशासन ने बाजार को रोस्टर के हिसाब से खोलने की अनुमति भी दे दी है. दुकानों को नंबर जारी कर 25-25 फीसदी बाजार को खोलने की अनुमति दी गई है. बाजार खुलने से लोगों का जमावड़ा दुकानों में लगना शुरु हो गया है. ऐसे में बाजार में नियमों के पालन के साथ लोग नियमों का उल्लंघन करते भी नजर आ रहे हैं.