बुरहानपुर। शहर में इन दिनों ट्रैफिक जाम और पार्किंग स्थल की समस्या विकराल रूप ले चुकी है. दरअसल यहां महाराष्ट्र सहित जिलेभर से लोग शॉपिंग करने पहुंचते हैं, लेकिन इन लोगों की दोपहिया और चार पहिया वाहन खड़ा करने के लिए पार्किंग व्यवस्था नहीं है. जिसके चलते यहां ट्रैफिक जाम जैसी स्थिति निर्मित होती है, जिससे आम लोगों सहित राहगीरों को असुविधा का सामना करना पड़ता है. वाहन चालक इतने बेतरतीब वाहन पार्क करते हैं कि पैदल निकलने तक की जगह नहीं रहती है.
यातायात विभाग के सूबेदार हेमंत पाटीदार ने नगर निगम से पार्किंग व्यवस्था के लिए कई बार पत्राचार किया है, और अभी पत्र लिखा है. उनका मानना है कि अगर पुरानी जिला अस्पताल को पार्किंग के रूप में तब्दील कर दिया जाए तो शहर में आम लोगों और राहगीरों को ट्रैफिक जाम जैसी असुविधा से काफी हद तक राहत मिलेगी. हालांकि अभी यातायात विभाग के पत्र का नगर निगम की ओर से कोई जवाब नहीं मिला है.
गौरतलब है कि बुरहानपुर जिला महाराष्ट्र का सीमावर्ती जिला होने के कारण यह महाराष्ट्र के कई गांवों से लोग खरीदारी करने पहुंचते हैं. जो दोपहिया और चार पहिया वाहन से यहां आते हैं, इन्हें ट्रैफिक जाम और पार्किंग जैसी असुविधा से जूझना पड़ता है, इस बीच इनकी समस्याओं को देखते हुए यातायात विभाग ने पार्किंग के लिए नगर निगम से पत्राचार कर पार्किंग व्यवस्था की मांग की है, जिससे यातायात व्यवस्था सुचारू और सुलभ हो सके.