बुरहानपुर| निर्दलीय विधायक ठाकुर सुरेंद्र सिंह शेरा ने खंडवा-बुरहानपुर संसदीय सीट से पत्नी जयश्री ठाकुर को लोकसभा चुनाव लड़वाने का एलान किया है. जयश्री ठाकुर का मुकाबला इस सीट पर बीजेपी प्रत्याशी नंदकुमार सिंह चौहान और कांग्रेस प्रत्याशी अरुण यादव से है.
सुरेंद्र सिंह ने कहा कि खंडवा लोकसभा क्षेत्र की सभी विधानसभाओं में मीटिंग हो चुकी है. सुरेंद्र सिंह कहा कि जयश्री ठाकुर जल्द ही अपना नामांकन करेंगी. साथ ही सुरेंद्र सिंह ने बीजेपी और कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि क्षेत्र की जनता ने बीजेपी और कांग्रेस के प्रत्याशी को जिता कर संसद भेजा था, किंतु वह जनता की उम्मीदों पर खरा नहीं उतर पाए.
सुरेंद्र सिंह अपनी पत्नी की जीत को लेकर भी आश्वस्त हैं. उनका कहना है कि जनता ठाकुर परिवार से ही अपना सांसद चाहती है.