बुरहानपुर। जिला अस्पताल में पदस्थ आरएमओ डॉक्टर प्रतीक नवलखे पर अस्पताल के कर्मचारियों ने गंभीर आरोप लगाए हैं. कर्मचारियों ने कलेक्टर से इसकी लिखित शिकायत भी की है. जिसमें कहा गया है कि डॉ प्रतीक मरीजों को अपने निजी अस्पताल में भेजने के लिए सरकारी अस्पताल के कर्मचारियों पर दबाव डालते हैं और ऐसा नहीं करने पर कर्मचारियों को प्रताड़ित भी किया जाता है.
पिछले दिनों इसी वजह से अस्पताल के एक वार्ड बॉय को बिना कारण बताए ठेकेदार के जरिए हटा दिया गया था. जिसकी शिकायत सिविल सर्जन से भी की गई थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. जिसके बाद पीड़ित वार्ड बॉय और साथी कर्मचारियों ने कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर आरएमओ के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. हालांकि कलेक्टर ने कर्मचारियों को जांच कर कार्रवाई का भरोसा दिलाया है.
वहीं सिविल सर्जन डॉ शकिल खान का कहना है कि आरएमओ पर लगे आरोपों की जांच कराई जाएगी, जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी. वहीं कर्मचारी के निलंबन के सवाल पर उन्होंने कहा कि निलंबित कर्मचारी कार्यालयीन समय में अस्पताल से गायब रहता था. इसके साथ ही उसके खिलाफ कई तरह की शिकायतें हैं. जिसके चलते ठेकेदार द्वारा उसे हटाया गया है.