बुरहानपुर। रोड शो में शामिल होने बुरहानपुर पहुंची साध्वी प्रज्ञा ठाकुर नंदकुमार सिंह चौहान के रोड शो में शामिल नहीं हुई. वहीं करीब 9 घंटे तक निजी होटल के कमरे में कैद रही. शाम 5 बजे साध्वी प्रज्ञा होटल के कमरे से बाहर निकल पुलिस की कड़ी सुरक्षा के बीच होटल के कमरे से गाड़ी तक पहुंची और भोपाल रवाना हो गई. साध्वी प्रज्ञा से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा दिए गए बयान पर प्रतिक्रिया जाननी चाही तो उन्होंने चुप्पी साध ली.
हमेशा विवादित बयान देने वाली साध्वी प्रज्ञा ठाकुर ने नाथूराम गोडसे को देशभक्त बताने का बयान देकर एक बार फिर गंभीर विवादों में घिर गई है. साध्वी सुबह 6 बजे बुरहानपुर में बीजेपी के रोड-शो में शामिल होने पहुंची थी, किंतु तब तक उनका दिया हुआ बयान विवादित सुर्खियों में घिर चुका था. बुरहानपुर पहुंचने के बाद अपने आपको अस्वस्थ बताते हुए सांसद नंदकुमार सिंह चौहान के रोडशो में शामिल नहीं हुई.
साध्वी प्रज्ञा सिंह करीब 9 घंटे तक होटल के कमरे से बाहर नहीं निकली, जबकि दोपहर 2 बजे सिविल सर्जन डॉक्टर शकील खान ने उन्हें स्वस्थ बताया. डॉक्टर ने बताया कि सफर के वजह से शकान हो गई है. वहीं शाम 5 बजे साध्वी प्रज्ञा पुलिस की कड़ी सुरक्षा के घेरे में भोपाल के लिए रवाना हो गई. बता दें शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नाथूराम गोडसे की प्रशंसा के विषय में दिए गए बयान को निंदनीय बताया और कहा भले ही साध्वी प्रज्ञा ने माफी मांग ली किंतु वे मन से उन्हें कभी माफ नहीं करेंगे.