ETV Bharat / state

सुरक्षा नियमों को ताक पर रखकर तोड़ा जा रहा भवन, निगम अफसर बेखबर - lotus talkies building being broken

बुरहानपुर में ठेकेदार की लापरवाही के चलते लोगों की जान से खिलवाड़ किया जा रहा है. इसे लेकर प्रशासनिक अधिकारी आंख मूंदकर बैठे हैं. पढ़िए पूरी खबर...

Lotus talkies building being broken carelessly in burhanpur
लापरवाही पूर्वक तोड़ा जा रहा कमल टॉकिज भवन
author img

By

Published : Jul 5, 2020, 6:51 PM IST

बुरहानपुर। शहर के बीचो-बीच स्थित कमल टॉकीज भवन के स्थान पर नवीन भवन निर्माण के लिए पुराना भवन तोड़ा जा रहा है. हालांकि पुराने भवन को तोड़ने के लिए नगर निगम से बाकायदा अनुमति ली गई है, लेकिन ठेकेदार द्वारा सुरक्षा नियमों को ताक पर रखकर हादसे की परवाह किए बगैर पोकलेन मशीन से भवन को तोड़ा जा रहा है, जबकि इसके समीप से रोजाना हजारों राहगीरों की आवाजाही लगी रहती है. ऐसे में ठेकेदार की जरा सी चूक का नतीजा राहगीरों को भुगतना पड़ सकता है.

मामले को लेकर नगर निगम के जिम्मेदार अधिकारी और तकनीकी अमला बेखबर हैं. सूत्रों की मानें तो यह भवन बीजेपी नेता के एक करीबी का है. लिहाजा निगम प्रशासन, पुलिस प्रशासन और जिला प्रशासन इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है. शायद इन्हें किसी बड़े हादसे का इंतजार है. जब मीडिया ने निगमायुक्त भगवानदास भूमरकर से इस संबंध में चर्चा की तो उन्होंने कार्रवाई करने का रटारटाया जवाब देकर पल्ला झाड़ लिया. अब देखना यह है कि जिम्मेदार अधिकारी क्या कार्रवाई करते हैं, यह तो आने वाला वक्त बताएगा.

बुरहानपुर। शहर के बीचो-बीच स्थित कमल टॉकीज भवन के स्थान पर नवीन भवन निर्माण के लिए पुराना भवन तोड़ा जा रहा है. हालांकि पुराने भवन को तोड़ने के लिए नगर निगम से बाकायदा अनुमति ली गई है, लेकिन ठेकेदार द्वारा सुरक्षा नियमों को ताक पर रखकर हादसे की परवाह किए बगैर पोकलेन मशीन से भवन को तोड़ा जा रहा है, जबकि इसके समीप से रोजाना हजारों राहगीरों की आवाजाही लगी रहती है. ऐसे में ठेकेदार की जरा सी चूक का नतीजा राहगीरों को भुगतना पड़ सकता है.

मामले को लेकर नगर निगम के जिम्मेदार अधिकारी और तकनीकी अमला बेखबर हैं. सूत्रों की मानें तो यह भवन बीजेपी नेता के एक करीबी का है. लिहाजा निगम प्रशासन, पुलिस प्रशासन और जिला प्रशासन इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है. शायद इन्हें किसी बड़े हादसे का इंतजार है. जब मीडिया ने निगमायुक्त भगवानदास भूमरकर से इस संबंध में चर्चा की तो उन्होंने कार्रवाई करने का रटारटाया जवाब देकर पल्ला झाड़ लिया. अब देखना यह है कि जिम्मेदार अधिकारी क्या कार्रवाई करते हैं, यह तो आने वाला वक्त बताएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.