बुरहानपुर। मध्यप्रदेश में हॉर्स ट्रेडिंग से सियासी भूचाल आ गया है, वहीं बुरहानपुर से निर्दलीय विधायक ठाकुर सुरेंद्र सिंह शेरा का बुरहानपुर में मौजूद नहीं होना कांग्रेस के लिए चिंता का सबब बना हुआ है. मोबाइल बंद होने की वजह से कोई भी उनसे संपर्क नहीं कर पा रहा है और ना ही उनकी लोकेशन मिल रही है, जिससे कांग्रेस के दिग्गज नेताओं की चिंता बढ़ गई है,
हालांकि स्थानीय सूत्रों का कहना है कि, ठाकुर सुरेंद्र सिंह अपने किसी निजी काम से इंदौर में हैं, सबसे बड़ी बात तो ये है कि विधायक बनने के बाद से ही उनके बंगले पर समर्थकों की भारी भीड़ उमड़ती थी, लेकिन आज सन्नाटा पसरा हुआ है.
सुरेंद्र सिंह शेरा ने बीजेपी की दिग्गज पूर्व मंत्री अर्चना के खिलाफ विधानसभा चुनाव लड़ कर उन्हें पांच हजार से अधिक मतों से हराया था, जिसके बाद उन्होंने कांग्रेस की कमलनाथ सरकार को बाहर से समर्थन दिया, तब से सुरेंद्र सिंह कमलनाथ सरकार के मंत्रिमंडल में शामिल करने को लेकर सरकार पर कई बार दबाव बना चुके हैं.
हाल ही में, उन्होंने एक बयान जारी करते हुए कहा था कि, 'कांग्रेस के मंत्रिमंडल में हमारे जैसे वरिष्ठ को शामिल किया जाना चाहिए'.