ETV Bharat / state

बुरहानपुर: नगर निगम की अनदेखी से फव्वारे हुए बंद, जल्द शुरू कराने की उठी मांग

बुरहानपुर नगर निगम की अनदेखी के चलते फव्वारे बंद पड़े हुए हैं, लेकिन इस ओर किसी भी जिम्मेदार अधिकारी या कर्मचारी का ध्यान नहीं है.

Fountains damaged
फव्वारे हुए बंद
author img

By

Published : Nov 29, 2020, 8:13 AM IST

बुरहानपुर। ऐतिहासिक नगरी के नाम से मशहूर बुरहानपुर में इन दिनों नगर निगम के अधिकारियों की अनदेखी की वजह से सुंदरता को चार चांद लगाने वाले फव्वारे बंद पड़े हुए हैं. लंबे समय से उपनगर लालबाग, गुजराती समाज मार्केट सहित शिवकुमार चौराहे के फव्वारे बंद हैं, लेकिन इस ओर जिम्मेदार अधिकारियों का कोई ध्यान नहीं है. अब स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने भी फव्वारे जल्द शुरू कराने के लिए नगर निगम सहित जनप्रतिनिधियों से आगे आने की अपील की है.

बता दें कि, विगत वर्ष ही नगर निगम ने बंद पड़े फव्वारों का लाखों रुपए की लागत से जीर्णोद्धार कराया था, जिससे जिले भर में सुंदरता दिखती थी, लेकिन लाखों रुपए लगाने के बाद अधिकारी इनकी देख रेख करना भूल गए हैं, जिसके चलते यह फव्वारे बंद हो चुके हैं. हालात यह है कि, फव्वारों की पाइप भी टूट चुकी हैं. इतना ही नहीं फव्वारों की मुंडेरे भी खस्ताहाल हो गई है. समय रहते जिम्मेदार अधिकारियों को इस ओर ध्यान देना चाहिए, ताकि फव्वारों को फिर से शुरू कराया जा सकें

इस संबंध में स्थानीय कांग्रेस नेता अमर यादव ने कहा कि, जिले के फव्वारे शुरू कराए जाने चाहिए, जिसके लिए जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों को आगे आकर पहल करने की आवश्यकता है. वहीं इसको लेकर नगर निगम आयुक्त भगवानदास भूमरकर का कहना है कि, फव्वारे जल्द शुरू कराए जाएंगे.

बुरहानपुर। ऐतिहासिक नगरी के नाम से मशहूर बुरहानपुर में इन दिनों नगर निगम के अधिकारियों की अनदेखी की वजह से सुंदरता को चार चांद लगाने वाले फव्वारे बंद पड़े हुए हैं. लंबे समय से उपनगर लालबाग, गुजराती समाज मार्केट सहित शिवकुमार चौराहे के फव्वारे बंद हैं, लेकिन इस ओर जिम्मेदार अधिकारियों का कोई ध्यान नहीं है. अब स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने भी फव्वारे जल्द शुरू कराने के लिए नगर निगम सहित जनप्रतिनिधियों से आगे आने की अपील की है.

बता दें कि, विगत वर्ष ही नगर निगम ने बंद पड़े फव्वारों का लाखों रुपए की लागत से जीर्णोद्धार कराया था, जिससे जिले भर में सुंदरता दिखती थी, लेकिन लाखों रुपए लगाने के बाद अधिकारी इनकी देख रेख करना भूल गए हैं, जिसके चलते यह फव्वारे बंद हो चुके हैं. हालात यह है कि, फव्वारों की पाइप भी टूट चुकी हैं. इतना ही नहीं फव्वारों की मुंडेरे भी खस्ताहाल हो गई है. समय रहते जिम्मेदार अधिकारियों को इस ओर ध्यान देना चाहिए, ताकि फव्वारों को फिर से शुरू कराया जा सकें

इस संबंध में स्थानीय कांग्रेस नेता अमर यादव ने कहा कि, जिले के फव्वारे शुरू कराए जाने चाहिए, जिसके लिए जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों को आगे आकर पहल करने की आवश्यकता है. वहीं इसको लेकर नगर निगम आयुक्त भगवानदास भूमरकर का कहना है कि, फव्वारे जल्द शुरू कराए जाएंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.