ETV Bharat / state

MP उपचुनाव: निर्दलीय चुनाव लड़ने की अफवाहों पर BJP की पूर्व MLA मंजू दादू ने लगाया ब्रेक

बुरहानपुर के नेपानगर विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी की पूर्व विधायक मंजू दादू के इस्तीफा देने और निर्दलीय चुनाव लड़ने की खबरों पर विराम लग गया है.

Former MLA Manju Dadu
पूर्व विधायक मंजू दादू
author img

By

Published : Oct 3, 2020, 12:41 PM IST

बुरहानपुर। जिले के नेपानगर विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी की पूर्व विधायक मंजू दादू के बगावती तेवरों ने बीजेपी संगठन में करीब एक पखवाड़े से हलचल मचा रखी थी. दरअसल सोशल मीडिया पर मंजू दादू के पार्टी से इस्तीफा देने और निर्दलीय चुनाव मैदान में उतरने की खबरें आ रही थी. जिसके चलते बीजेपी की ये सीट हाथ से फिसलती नजर आने लगी थी. हालांकि बीजेपी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मंजू दादू को मीडिया से रूबरू कराया, जहां कार्यकर्ताओं को ये भरोसा दिलाने की कोशिश की गई कि मंजू पार्टी के साथ हैं.

कांग्रेस प्रेस कॉन्फ्रेंस बीजेपी

पूर्व विधायक मंजू दादू की पार्टी से इस्तीफा देने और निर्दलीय चुनाव मैदान में आने वाली खबर के बाद डैमेज कंट्रोल में जुटे क्षेत्रीय सांसद नंदकुमार सिंह चौहान और बीजेपी जिला अध्यक्ष आखिरकार मंजू दादू को मनाने के मिशन में सफल रहे.

प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद सियासी गलियारों में चल रही हलचल पर फिलहाल विराम लग गया है. मंजू दादू पत्रकारों से रूबरू हुई, जहां उन्होंने निर्दलीय चुनाव लड़ने और कांग्रेस में शामिल होने जैसी बातों को कोरी अफवाह करार दिया है.

ये भी पढ़े- MP उपचुनाव: 4 सीटों पर कांग्रेस में फंसा पेंच, प्रदेश प्रभारी मुकुल वासनिक ने दावेदारों से की वन टू वन चर्चा

सांसद नंदकुमार सिंह चौहान और अन्य वरिष्ठ नेताओं के समझाइश पर भले ही पूर्व विधायक मंजू दादू के बगावती तेवर नरम पड़ गए हो, लेकिन 2018 के विधानसभा चुनाव में उन्हें पराजित करने वाली सुमित्रा देवी कास्डेकर को लेकर मन में पड़ी खटास अभी खत्म नहीं हुई है.

लिहाजा पार्टी और प्रत्याशी को चुनाव के दौरान क्षेत्र में उनकी पकड़ और संपर्कों का लाभ मिलने में अब भी संदेह बरकरार है. पूर्व विधायक मंजू दादू ने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने उनके विधानसभा क्षेत्र में विकास किया है. क्षेत्र का विकास सतत जारी रहे, इसलिए वो शिवराज सिंह चौहान को मुख्यमंत्री के रूप में देखना चाहती है और उन्हें जिताने के लिए हर संभव कोशिश करेंगी.

बुरहानपुर। जिले के नेपानगर विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी की पूर्व विधायक मंजू दादू के बगावती तेवरों ने बीजेपी संगठन में करीब एक पखवाड़े से हलचल मचा रखी थी. दरअसल सोशल मीडिया पर मंजू दादू के पार्टी से इस्तीफा देने और निर्दलीय चुनाव मैदान में उतरने की खबरें आ रही थी. जिसके चलते बीजेपी की ये सीट हाथ से फिसलती नजर आने लगी थी. हालांकि बीजेपी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मंजू दादू को मीडिया से रूबरू कराया, जहां कार्यकर्ताओं को ये भरोसा दिलाने की कोशिश की गई कि मंजू पार्टी के साथ हैं.

कांग्रेस प्रेस कॉन्फ्रेंस बीजेपी

पूर्व विधायक मंजू दादू की पार्टी से इस्तीफा देने और निर्दलीय चुनाव मैदान में आने वाली खबर के बाद डैमेज कंट्रोल में जुटे क्षेत्रीय सांसद नंदकुमार सिंह चौहान और बीजेपी जिला अध्यक्ष आखिरकार मंजू दादू को मनाने के मिशन में सफल रहे.

प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद सियासी गलियारों में चल रही हलचल पर फिलहाल विराम लग गया है. मंजू दादू पत्रकारों से रूबरू हुई, जहां उन्होंने निर्दलीय चुनाव लड़ने और कांग्रेस में शामिल होने जैसी बातों को कोरी अफवाह करार दिया है.

ये भी पढ़े- MP उपचुनाव: 4 सीटों पर कांग्रेस में फंसा पेंच, प्रदेश प्रभारी मुकुल वासनिक ने दावेदारों से की वन टू वन चर्चा

सांसद नंदकुमार सिंह चौहान और अन्य वरिष्ठ नेताओं के समझाइश पर भले ही पूर्व विधायक मंजू दादू के बगावती तेवर नरम पड़ गए हो, लेकिन 2018 के विधानसभा चुनाव में उन्हें पराजित करने वाली सुमित्रा देवी कास्डेकर को लेकर मन में पड़ी खटास अभी खत्म नहीं हुई है.

लिहाजा पार्टी और प्रत्याशी को चुनाव के दौरान क्षेत्र में उनकी पकड़ और संपर्कों का लाभ मिलने में अब भी संदेह बरकरार है. पूर्व विधायक मंजू दादू ने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने उनके विधानसभा क्षेत्र में विकास किया है. क्षेत्र का विकास सतत जारी रहे, इसलिए वो शिवराज सिंह चौहान को मुख्यमंत्री के रूप में देखना चाहती है और उन्हें जिताने के लिए हर संभव कोशिश करेंगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.