ETV Bharat / state

नेपानगर के झांझर बीट में हो रहे अतिक्रमण पर वन विभाग ने की कार्रवाई

नेपानगर वन परिक्षेत्र के असीर रेंज की झांझर बीट में वन विभाग द्वारा अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई गई. वन विभाग ने दल बल के साथ झांझर जाकर अतिक्रमणकारियों के टपरे तोड़ दिए.

Forest Department takes action on encroachment in Jhanjhar beat of Nepanagar in burhanpur
वन विभाग ने की अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई
author img

By

Published : May 7, 2020, 6:37 PM IST

बुरहानपुर। नेपानगर वन परिक्षेत्र के असीर रेंज की झांझर बीट में वन विभाग द्वारा अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई गई. पिछले कई दिनों से विभाग को पेड़ो की अवैध कटाई कर वन विभाग की जमीन पर टपरे बनाकर अतिक्रमण किये जाने की लगातार सूचना मिल रही थी. इस पर विभाग ने दल बल के साथ झांझर जाकर अतिक्रमणकारियों के टपरे तोड़ने की कार्रवाई की गई.

Forest Department takes action on encroachment in Jhanjhar beat of Nepanagar in burhanpur
वन विभाग की कार्रवाई

नेपानगर रेंजर गुलाब सिंह बर्डे ने बताया कि वरिष्ठ अधिकारियों के नेतृत्व में पूरे स्टाफ के साथ झांझर बीट के कक्ष क्र. 185, 186,188, 189 में पहुंचकर हो रहे अतिक्रमण पर कार्रवाई की गई, अतिक्रमणकारियों ने सागौन की बलियों से 15 से 20 टपरे बनाकर अतिक्रमण किया गया. जिस पर पूरे स्टाफ के साथ मिलकर टपरे तोड़ने की कार्रवाई की गई. इसका अतिक्रमणकारियों द्वारा विरोध करते हुए तीर और गोफन से हमला करने का भी प्रयास किया गया, लेकिन पूरा अमला कार्रवाई करते हुए आगे बढ़ता गया और वनविभाग की जमीन को अतिक्रमण के कब्जे से मुक्त किया गया.

बता दें कि झांझर बीट पहले से अतिक्रमण को लेकर सुर्खियों में रहा है. यहां पिछले कई सालों से अतिक्रमणकारियों ने जंगलो में अवैध कटाई कर, खेती करने के लिए जमीन निकाली जा रही है. इस क्षेत्र में अन्य जिलों से लोग आकर वन विभाग की जमीन पर अतिक्रमण कर अपना कब्जा जमाने की कोशिश कर रहे हैं, कई बार वन विभाग ने यहां पर कार्रवाई कर चुका है.

बुरहानपुर। नेपानगर वन परिक्षेत्र के असीर रेंज की झांझर बीट में वन विभाग द्वारा अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई गई. पिछले कई दिनों से विभाग को पेड़ो की अवैध कटाई कर वन विभाग की जमीन पर टपरे बनाकर अतिक्रमण किये जाने की लगातार सूचना मिल रही थी. इस पर विभाग ने दल बल के साथ झांझर जाकर अतिक्रमणकारियों के टपरे तोड़ने की कार्रवाई की गई.

Forest Department takes action on encroachment in Jhanjhar beat of Nepanagar in burhanpur
वन विभाग की कार्रवाई

नेपानगर रेंजर गुलाब सिंह बर्डे ने बताया कि वरिष्ठ अधिकारियों के नेतृत्व में पूरे स्टाफ के साथ झांझर बीट के कक्ष क्र. 185, 186,188, 189 में पहुंचकर हो रहे अतिक्रमण पर कार्रवाई की गई, अतिक्रमणकारियों ने सागौन की बलियों से 15 से 20 टपरे बनाकर अतिक्रमण किया गया. जिस पर पूरे स्टाफ के साथ मिलकर टपरे तोड़ने की कार्रवाई की गई. इसका अतिक्रमणकारियों द्वारा विरोध करते हुए तीर और गोफन से हमला करने का भी प्रयास किया गया, लेकिन पूरा अमला कार्रवाई करते हुए आगे बढ़ता गया और वनविभाग की जमीन को अतिक्रमण के कब्जे से मुक्त किया गया.

बता दें कि झांझर बीट पहले से अतिक्रमण को लेकर सुर्खियों में रहा है. यहां पिछले कई सालों से अतिक्रमणकारियों ने जंगलो में अवैध कटाई कर, खेती करने के लिए जमीन निकाली जा रही है. इस क्षेत्र में अन्य जिलों से लोग आकर वन विभाग की जमीन पर अतिक्रमण कर अपना कब्जा जमाने की कोशिश कर रहे हैं, कई बार वन विभाग ने यहां पर कार्रवाई कर चुका है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.