बुरहानपुर। नेपानगर वन परिक्षेत्र के असीर रेंज की झांझर बीट में वन विभाग द्वारा अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई गई. पिछले कई दिनों से विभाग को पेड़ो की अवैध कटाई कर वन विभाग की जमीन पर टपरे बनाकर अतिक्रमण किये जाने की लगातार सूचना मिल रही थी. इस पर विभाग ने दल बल के साथ झांझर जाकर अतिक्रमणकारियों के टपरे तोड़ने की कार्रवाई की गई.
![Forest Department takes action on encroachment in Jhanjhar beat of Nepanagar in burhanpur](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/mp-bur-02-karvai-pkg-10026_07052020163519_0705f_1588849519_173.png)
नेपानगर रेंजर गुलाब सिंह बर्डे ने बताया कि वरिष्ठ अधिकारियों के नेतृत्व में पूरे स्टाफ के साथ झांझर बीट के कक्ष क्र. 185, 186,188, 189 में पहुंचकर हो रहे अतिक्रमण पर कार्रवाई की गई, अतिक्रमणकारियों ने सागौन की बलियों से 15 से 20 टपरे बनाकर अतिक्रमण किया गया. जिस पर पूरे स्टाफ के साथ मिलकर टपरे तोड़ने की कार्रवाई की गई. इसका अतिक्रमणकारियों द्वारा विरोध करते हुए तीर और गोफन से हमला करने का भी प्रयास किया गया, लेकिन पूरा अमला कार्रवाई करते हुए आगे बढ़ता गया और वनविभाग की जमीन को अतिक्रमण के कब्जे से मुक्त किया गया.
बता दें कि झांझर बीट पहले से अतिक्रमण को लेकर सुर्खियों में रहा है. यहां पिछले कई सालों से अतिक्रमणकारियों ने जंगलो में अवैध कटाई कर, खेती करने के लिए जमीन निकाली जा रही है. इस क्षेत्र में अन्य जिलों से लोग आकर वन विभाग की जमीन पर अतिक्रमण कर अपना कब्जा जमाने की कोशिश कर रहे हैं, कई बार वन विभाग ने यहां पर कार्रवाई कर चुका है.