बुरहानपुर। नेपानगर विधानसभा के ग्राम चौखंडीया में 15 करोड़ की लागत से बने बोरबन तालाब में हुए भूमि अधिग्रहण घोटाले में नौ लोगों पर एफआईआर (FIR) दर्ज की गई है. मामले में तत्कालीन एसडीएम (SDM), झाबुआ जिले की डिप्टी कलेक्टर विषा माधवानी (Deputy Collector Visha Madhwani) सहित 7 लोगों पर नेपानगर थाने में एफआईआर दर्ज की गई है. पुलिस ने फिलहाल 5 लोगो को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक बाकी आरोपियों को भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
इंदौर समेत देश के 6 शहरों में CBI की छापेमारी, 188 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी का मामला
ये है मामला
आपको बता दे की नेपानगर के ग्राम चौखंडीया में बने बोरबन तालाब निर्माण में गांव के करीब 15 गरीब आदिवासीयो की प्रशासन द्वारा भूमि अधिग्रहण की गई थी. जिसमें हितग्राहियों को उनकी भूमि अधिग्रहण का पैसा नही मिल पाया था. इसके बाद बुरहानपुर के whistler blower आनन्द दीक्षित ने बोरबन तालाब निर्माण को लेकर आरटीआई (Right To Information) डाली थी. इसी आधार पर हुई जांच में पाया गया कि फर्जी तरीके से लोगो के पैसे निकाले गए थे. जिसकी शिकायत डॉ आनन्द दीक्षित ने जिला कलेक्टर को पुख्ता सबूतों के साथ की थी. दो महीने चली जांच के बाद बुधवार शाम को नेपानगर थाने तालाब में घोटाला करने वाले कुल 9 लोगो पर पुलिस ने 420 का मामला दर्ज किया गया है.