बुरहानपुर। शहर में पुलिसकर्मियों पर डॉक्टरों के साथ मारपीट का आरोप लगा है. आरोप है कि कोतवाली थाना क्षेत्र में पदस्थ आरक्षक जितेंद्र नरवरे की मौत के बाद निजी अस्पताल में पुलिसकर्मियों ने हॉस्पिटल स्टाफ के साथ मारपीट की है. घटना की जानकारी लगते ही देर रात एडिशनल एसपी और आरआई मौके पर पहुंचे.
घटना लालबाग थाना क्षेत्र के मोहम्मदपुरा की है. यहां स्थित एप्पल अस्पताल में लगे सीसीटीवी फुटेज में पूरा घटनाक्रम कैद हुआ है. ये वीडियो वायरल हो गया है. मामले में एडिशनल एसपी सुनील पाटीदार का कहना है कि यह जांच का विषय है, जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसके आधार पर उचित कार्रवाई की जाएगी.
जानकारी के अनुसार कोतवाली थाने में पदस्थ थाना प्रभारी आरएस बघेल की विदाई पार्टी चल रही थी, इसी दौरान वहां मौजूद आरक्षक जितेंद्र नरवरे बेहोश होकर गिर गए, जिसे लेकर इलाज के लिए पुलिसकर्मी निजी हॉस्पिटल पहुंचे, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया.
जिसके बाद पुलिसकर्मियों ने स्टाफ के साथ मारपीट कर दी. घटना के बाद डॉक्टर्स ने कहा कि पुलिसकर्मी शराब के नशे में थे और स्टाफ के साथ मारपीट कर रहे थे. उन्होंने अब काम करने से इनकार कर दिया है. उनका कहना है कि जब तक पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई नहीं होती, तब तक वे काम पर नहीं लौटेंगे. इसके अलावा उन्होंने मामले की शिकायत इंदौर संभाग के आईजी से करने की बात भी कही है.