बुरहानपुर। देशभर में कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए लॉकडाउन का तीसरा चरण चल रहा है. क्योंकि कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है. लॉकडाउन 3.0 का 12 मई यानि आज 9 वां दिन हैं. वहीं बुरहानपुर जिले में जहां कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 61 तक पहुंच गई थी, उनमें से 13 संक्रमित मरीज स्वस्थ होकर वापस घर लौट आए हैं, जिन्हें कोविड-19 केयर सेंटर से 11 बजे जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग द्वारा छुट्टी दी जाएगी. हालांकि इनमें से 6 मरीजों की मौत हो चुकी हैं.
बुरहानपुर में सबसे पहले पूर्व पार्षद कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. जिसके बाद लगातार पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा बढ़ता ही जा रहा था, लेकिन इस बीच सोमवार रात आई रिपोर्ट से स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन ने राहत की सांस ली. 13 पॉजिटिव मरीजों की जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई हैं. ये 13 लोग अब स्वस्थ हो गए हैं. इनमें ज्यादातर पूर्व पार्षद के रिश्तेदार शामिल थे. इन सभी ने कोविड-19 केयर सेंटर में स्वास्थ्य विभाग के नियमों का पालन कर नियमित दवाई का सेवन किया, जिसके चलते वो जल्द स्वस्थ हो गए. हालांकि अभी भी शेष बचे मरीजों का इलाज जारी है. प्रशासन की ये कोशिश है कि जल्द से जल्द उन्हें ठीक करके उनके घर भेजें.