बुरहानपुर। जिले में प्रथम पूजनीय गणपति बप्पा की प्रतिमाओं के साथ-साथ भक्तों ने तरह-तरह के संदेश देती हुई झांकियां सजाई हैं. गणेशोत्सव के मौके पर गंगानगर में रहने वाले रावल परिवार के बच्चों ने रिद्धि-सिद्धि और भगवान गणेशजी के विवाह करते हुए प्रतिमा तो स्थापित की ही है, साथ ही इस झांकी में पृथ्वी का चक्कर लगाते हुए कार्तिकेय को भी बनाया गया है, जो लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बनी हुई है.
बता दें कि रावल परिवार कई पीढ़ियों से भगवान गणेशजी की स्थापना करता आ रहा है, जबकि नई पीढ़ी के बच्चे सात सालों से ईको फ्रेंडली बप्पा की प्रतिमा स्थापित कर रहे हैं, जिसमें हर साल तरह-तरह की प्रेरक झांकियां बनाते हैं, जो लोगों को प्रेरणा देती है. यही वजह है कि बच्चों के द्वारा बनाई गई झांकी की सराहना की जा रही है.
झांकी के माध्यम से ये समझाने की कोशिश भी की गई है कि जो लोग अपने बुजुर्ग माता-पिता को बेसहारा और वृद्धाश्रमों में भेज देते हैं और अपनी जिम्मेदारियों से दूर भागते हैं, उन्हें बप्पा का आशीर्वाद नहीं मिलता. भगवान गणेश ने खुद माता-पिता की सेवा का संदेश दिया था, जिसके बाद वे प्रथम पूज्यनीय बने, उसी तरह हर किसी को माता-पिता की सेवा करनी चाहिए.