ETV Bharat / state

बिना लोकार्पण के ही जर्जर हो गया बायपास रोड, आए दिन हो रहे हैं हादसे

author img

By

Published : Aug 10, 2019, 11:15 PM IST

गणपति नाके से लेकर सिंधी बस्ती चौराहे तक बनी बायपास रोड अभी से ही जर्जर हो गई है, जबकि अभी तक इसका लोकार्पण भी नहीं हुआ है. लोगों ने इसमें भारी भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है.

बिना लोकार्पण के ही जर्जर हो गया बायपास रोड, आए दिन हो रहे हैं हादसे

बुरहानपुर। गणपति नाके से लेकर सिंधी बस्ती चौराहे तक करोड़ों रुपये की लागत से बनाया गया बायपास रोड लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों की लापरवाही के चलते भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ चुका है.

गौरतलब है कि बुरहानपुर से गुजरने वाले इंदौर-इच्छापुर राजमार्ग क्रमांक 27 पर भारी मालवाहक वाहनों का दबाव कम करने के उद्देश्य से गणपति नाके से सिंधी बस्ती तक बायपास रोड बनवाया गया था.

बता दें कि यह बायपास रोड डेढ़ साल पहले लोक निर्माण विभाग ने बनवाया था, लेकिन अब तक इसका लोकार्पण भी नहीं हुआ है. बिना लोकार्पण के ही ये सड़क जर्जर हो गई है. आलम ये है कि सड़क में जगह-जगह बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं. गड्ढों में आए दिन बड़े वाहन फंस जाते हैं, जिसके कारण गाड़ी चालकों को हर वक्त हादसे की आशंका बनी रहती है.

बिना लोकार्पण के ही जर्जर हो गया बायपास रोड, आए दिन हो रहे हैं हादसे

खासतौर पर रात के समय यहां पर खराब सड़क के कारण ऐक्सीडेंट भी हो चुके हैं. बारिश के मौसम में तो हालात और बदतर हो गए हैं, लेकिन इस ओर लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों का कोई ध्यान नहीं हैं, जबकि इस मार्ग से स्कूल, कॉलेज बसें और एंबुलेंस की आवाजाही चलती रहती है. वाहन चालकों ने इस मार्ग को ठीक कराने की मांग की है.

इस मामले में क्षेत्रवासियों ने रोड निर्माण में भ्रष्टाचार के आरोप लगाए हैं. उनकी मांग ये है कि इस सड़क को ठीक किया जाए, ताकि हादसों से बचा जा सके.

निर्दलीय विधायक सुरेंद्र सिंह का कहना है कि रोड की हालत बद से बदतर हो गई है, इसकी जांच होनी चाहिए. साथ ही संबंधित ठेकेदार के भुगतान को रोका जाना चाहिए.

एसडीएम काशीराम बडोले ने बताया कि रोड बनाने में ठेकेदार और लोक निर्माण विभाग के बीच क्या शर्तें थीं, उन्हें इसकी कोई जानकारी नहीं है. उन्होंने कहा कि लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों से चर्चा कर कार्रवाई के लिए निर्देशित किया जाएगा.

बुरहानपुर। गणपति नाके से लेकर सिंधी बस्ती चौराहे तक करोड़ों रुपये की लागत से बनाया गया बायपास रोड लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों की लापरवाही के चलते भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ चुका है.

गौरतलब है कि बुरहानपुर से गुजरने वाले इंदौर-इच्छापुर राजमार्ग क्रमांक 27 पर भारी मालवाहक वाहनों का दबाव कम करने के उद्देश्य से गणपति नाके से सिंधी बस्ती तक बायपास रोड बनवाया गया था.

बता दें कि यह बायपास रोड डेढ़ साल पहले लोक निर्माण विभाग ने बनवाया था, लेकिन अब तक इसका लोकार्पण भी नहीं हुआ है. बिना लोकार्पण के ही ये सड़क जर्जर हो गई है. आलम ये है कि सड़क में जगह-जगह बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं. गड्ढों में आए दिन बड़े वाहन फंस जाते हैं, जिसके कारण गाड़ी चालकों को हर वक्त हादसे की आशंका बनी रहती है.

बिना लोकार्पण के ही जर्जर हो गया बायपास रोड, आए दिन हो रहे हैं हादसे

खासतौर पर रात के समय यहां पर खराब सड़क के कारण ऐक्सीडेंट भी हो चुके हैं. बारिश के मौसम में तो हालात और बदतर हो गए हैं, लेकिन इस ओर लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों का कोई ध्यान नहीं हैं, जबकि इस मार्ग से स्कूल, कॉलेज बसें और एंबुलेंस की आवाजाही चलती रहती है. वाहन चालकों ने इस मार्ग को ठीक कराने की मांग की है.

इस मामले में क्षेत्रवासियों ने रोड निर्माण में भ्रष्टाचार के आरोप लगाए हैं. उनकी मांग ये है कि इस सड़क को ठीक किया जाए, ताकि हादसों से बचा जा सके.

निर्दलीय विधायक सुरेंद्र सिंह का कहना है कि रोड की हालत बद से बदतर हो गई है, इसकी जांच होनी चाहिए. साथ ही संबंधित ठेकेदार के भुगतान को रोका जाना चाहिए.

एसडीएम काशीराम बडोले ने बताया कि रोड बनाने में ठेकेदार और लोक निर्माण विभाग के बीच क्या शर्तें थीं, उन्हें इसकी कोई जानकारी नहीं है. उन्होंने कहा कि लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों से चर्चा कर कार्रवाई के लिए निर्देशित किया जाएगा.

Intro:बुरहानपुर से गुजरने वाले इंदौर-इच्छापुर राजमार्ग क्रमांक 27 पर भारी मालवाहक वाहनों का दबाव कम करने के उद्देश्य से गणपति नाका से सिंधीबस्ती तक बनाया गया बायपास रोड लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों की लापरवाही के चलते भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया है, बता दे कि यह बायपास रोड डेढ़ साल पहले लोक निर्माण विभाग द्वारा बनाया गया है, ज्ञात हो कि अब तक बायपास का लोकार्पण भी नहीं हुआ है और इसकी स्थिति बद से बदतर हो गई है, हालात तो यह है कि सड़क में जगह-जगह बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं जिसके चलते यहां से गुजरने वाले वाहन चालकों को हमेशा वाहन पलटी होने का डर लगा रहता है, इतना ही नहीं रात के समय दो पहिया वाहन चालकों के गड्ढे में गिरकर चोटिल होने के भी मामले सामने आ चुके हैं, लेकिन इस ओर लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों का कोई ध्यान नहीं है।


Body:गणपति नाका से लेकर सिंधीबस्ती चौराहा तक करोड़ो रूपये की लागत से बनाया गया बायपास जर्जर हो चुका है, इस मार्ग की स्थिति यह है कि चालकों को वाहन चलाने में डर लगने लगा है, इसके अलावा रोड पर रात के समय वाहन चलाना दुश्वार हो गया है, इतना ही नहीं बारिश के मौसम में हालात और भी बदतर हो गए हैं, जिससे लोगों को रोजाना परेशानियों से दो-चार होना पड़ रहा है, सड़कों में जगह-जगह हुए गड्ढों में आए दिन बड़े वाहन फंस जाते है, इसके साथ ही दो पहिया वाहन फिसलने से लोग घायल भी हो जाते हैं, जबकि इस मार्ग से स्कूल, कॉलेज बसें और एंबुलेंस की आवाजाही चलती रहती है, लिहाजा वाहन चालकों ने इस मार्ग को दुरुस्त करने की मांग की है।


Conclusion:क्षेत्रवासियों ने रोड निर्माण में भ्रष्टाचार के आरोप लगाए हैं, उनकी मांग है कि इस मार्ग को दुरुस्त किया जाए ताकि असुविधा ना हो और हादसों से बचा जा सके।

वहीं निर्दलीय विधायक सुरेंद्र सिंह ने कहा कि रोड की हालत बद से बदतर हो गई है, इसकी जांच होना चाहिए साथ ही संबंधित ठेकेदार के भुगतान को रोका जाना चाहिए।

तो वहीं एसडीएम काशीराम बडोले ने बताया कि इस रोड बनाने में ठेकेदार और लोक निर्माण विभाग के बीच क्या शर्ते थी मुझे जानकारी नहीं है, लेकिन लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों से चर्चा कर आवश्यक कार्रवाई के लिए निर्देशित किया जाएगा।

बाईट 01:- कुलदीप, ट्रक ड्रायवर।
बाईट 02:- स्थानीय।
बाईट 03:- सुरेंद्र सिंह, निर्दलीय विधायक।
बाईट 04:- काशीराम बड़ोले, एसडीएम।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.