ETV Bharat / state

कमलनाथ के खिलाफ सड़क पर उतरे बीजेपी कार्यकर्ता, कांग्रेस ने जताई आपत्ति

author img

By

Published : Jun 28, 2020, 7:23 PM IST

बुरहानपुर जिले में भी पुर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का पुतला दहन किया गया. इस अवसर पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने कमलनाथ पर कई आरोप लगाए. वहीं इसे लेकर कांग्रेस ने भी सवाल उठाए हैं. पढ़िए पूरी खबर..

bjp-leaders-burnt-effigy-of-kamal-nath
भाजपाइयों ने जलाया पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का पुतला

बुरहानपुर। शहर के सिंधी बस्ती चौराहे पर बीजेपी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने पूर्व केंद्रीय वाणिज्य मंत्री व पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का पुतला फूंका. भाजपा का आरोप है कि कमलनाथ ने वाणिज्य मंत्री रहते हुए चीन को आर्थिक लाभ पहुंचाया था. कमलनाथ का पुतला फूंकने के बाद कांग्रेस ने भी सवाल उठाया है कि जिला प्रशासन ने भाजपाइयों को पुतला दहन की अनुमति कैसे दे दी. अब कांग्रेस भी बढ़े हुए बिजली बिलों के विरोध में गांव और शहर में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का पुतला दहन करने की बात कह रही है. इसके अलावा पुतला दहन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की जा रही है.

पूर्व महापौर अनिल भोसले ने कहा कि वाणिज्य मंत्री रहते हुए कमलनाथ ने चीन को आर्थिक लाभ पहुंचाया था. करीब ढाई सौ वस्तुओं पर कर आयत शुल्क कम किया था. इससे देश के व्यापारियों को अरबों का नुकसान झेलना पड़ा था. साथ ही राजीव गांधी फाउंडेशन को चीन से करोड़ों रुपए की राशि मिली थी, प्रधानमंत्री कोष का पैसा भी कांग्रेस के समय में इसी फाउंडेशन को प्राप्त हुआ है.

पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का पुतला फूंकने के बाद प्रदेश में सियासत भी तेज हो गई है. इस मामले में कांग्रेस प्रवक्ता अजय उदासीन ने सोशल मीडिया के जरिए जिला प्रशासन से सवाल किया है कि आखिर बीजेपी को पुतला दहन की अनुमति कैसे दी गई. साथ ही उन्होंने बीजेपी को चेतावनी दी है कि कांग्रेस कमेटी द्वारा वार्ड-वार्ड में बिजली बिलों को लेकर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा. इसके अलावा जिला प्रशासन से पुतला दहन करने वालों पर पुलिस प्रकरण दर्ज करने की मांग की है.

बुरहानपुर। शहर के सिंधी बस्ती चौराहे पर बीजेपी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने पूर्व केंद्रीय वाणिज्य मंत्री व पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का पुतला फूंका. भाजपा का आरोप है कि कमलनाथ ने वाणिज्य मंत्री रहते हुए चीन को आर्थिक लाभ पहुंचाया था. कमलनाथ का पुतला फूंकने के बाद कांग्रेस ने भी सवाल उठाया है कि जिला प्रशासन ने भाजपाइयों को पुतला दहन की अनुमति कैसे दे दी. अब कांग्रेस भी बढ़े हुए बिजली बिलों के विरोध में गांव और शहर में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का पुतला दहन करने की बात कह रही है. इसके अलावा पुतला दहन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की जा रही है.

पूर्व महापौर अनिल भोसले ने कहा कि वाणिज्य मंत्री रहते हुए कमलनाथ ने चीन को आर्थिक लाभ पहुंचाया था. करीब ढाई सौ वस्तुओं पर कर आयत शुल्क कम किया था. इससे देश के व्यापारियों को अरबों का नुकसान झेलना पड़ा था. साथ ही राजीव गांधी फाउंडेशन को चीन से करोड़ों रुपए की राशि मिली थी, प्रधानमंत्री कोष का पैसा भी कांग्रेस के समय में इसी फाउंडेशन को प्राप्त हुआ है.

पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का पुतला फूंकने के बाद प्रदेश में सियासत भी तेज हो गई है. इस मामले में कांग्रेस प्रवक्ता अजय उदासीन ने सोशल मीडिया के जरिए जिला प्रशासन से सवाल किया है कि आखिर बीजेपी को पुतला दहन की अनुमति कैसे दी गई. साथ ही उन्होंने बीजेपी को चेतावनी दी है कि कांग्रेस कमेटी द्वारा वार्ड-वार्ड में बिजली बिलों को लेकर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा. इसके अलावा जिला प्रशासन से पुतला दहन करने वालों पर पुलिस प्रकरण दर्ज करने की मांग की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.