बुरहानपुर। बुरहानपुर के 48 वार्डों के करीब 2400 हितग्राहियों के खातों में नगर निगम ने प्रधानमंत्री आवास योजना की पहली किस्त जारी कर दी है, जिसके बाद हितग्राहियों ने अपने पुराने कच्चे मकान तोड़ दिए, ताकि जल्द नए पक्के मकान तैयार किए जा सकें. लेकिन रेत ठेकेदार को घाटों का आवंटन नहीं होने के कारण हितग्राहियों को रेत नहीं मिल पा रही है. जिससे हजारों हितग्राही परेशान हैं.
बता दें कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत करीब 6 हजार 260 हितग्राहियों को स्वीकृति प्रदान की गई है. जिसमें से पहले चरण में 2400 हितग्राहियों के बैंक खातों में मकान निर्माण के लिए पहली किस्त आ चुकी है. जिसके बाद हितग्राहियों ने अपने कच्चे पुराने मकान तोड़ दिए हैं. हितग्राहियों द्वारा रेत खरीदने की कोशिश तो की जा रही है लेकिन घाटों का आवंटन नहीं होने के चलते शासन हितग्राहियों को रेत उपलब्ध नहीं हो पा रहा है. जिसके चलते हितग्राहियों को किराए के मकानों में रहना पड़ रहा है, जबकि शासन द्वारा जिले की रेत खदानों की नीलामी 2 महीने पहले की जा चुकी है, लेकिन तकनीकी पेंच के चलते ठेकेदार को खदाने हैंडओवर नहीं हो पाई है, जिससे रेत का अभाव है.
नगर निगम के पूर्व उपनेता प्रतिपक्ष अमर यादव ने जिला प्रशासन से इन हितग्राहियों को पंचायत द्वारा पूर्व में स्थापित व्यवस्था के तहत सस्ती दरों पर रेत उपलब्ध कराने की मांग की है, ताकि समय रहते हितग्राही अपना मकान बारिश से पहले बना पाए.