बुरहानपुर। जिलें में बुधवार देर रात आई तेज आंधी से कई गांव के किसानों की केला की फसल तबाह हो गई. इस आंधी में 300 किसानों की करोड़ो रूपए की तैयार खड़ी फसल खराब हुई है, जिसमें पातोंडा, भोलाना, लोधीपुरा, इच्छापुर सहित अन्य गांव के किसान भी शामिल हैं. फसल नुकसानी के बाद किसानों और कांग्रेस जिलाध्यक्ष अजय सिंह रघुवंशी ने सरकार से फसल नुकसान का सर्वे कराकर तत्काल मुआवजा देने की मांग की.
लॉकडाउन का की मार झेल रहे किसानों पर दोहरी मार पड़ी है. तेज आंधी और बारिश ने खेतों में तैयार फसल को तबाह कर दिया है. खेतों में तैयार करोड़ों की फसल गिरने से किसानों की चिंता बढ़ गई हैं. इसके अलावा सड़कों पर भी कई बड़े पेड़ गिर गए हैं, जिसके चलते आवाजाही ठप है. किसानों ने शासन से तत्काल उचित मुआवजा देने की गुहार लगाई है.
पीड़ित किसान विजय बावस्कर ने बताया कि 60 फीसदी फसल बर्बाद हो चुकी है. किसान ने कहा कि सरकार उसे तत्काल उचित मुआवजा दे, जिससे कि नुकसान की भरपाई हो सके. इसी तरह लॉकडाउन में सब्जी किसानों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ा. उचित दाम नहीं मिलने से सब्जियां खेत में ही सड़ गईं और यदि कुछ किसानों की सब्जी मंडी तक पहुंची तो उन्हें सही दाम नहीं मिलने से काफी नुकसान उठाना पड़ा.