भोपाल। 24 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव के मद्देनजर कांग्रेस ने सिंधिया समर्थकों पर कार्रवाई शुरू कर दी है. दरअसल सिंधिया के बीजेपी में जाने के बाद युवा कांग्रेस और अन्य संगठन मोर्चा के कई सदस्यों ने सिंधिया के साथ जाने का ऐलान किया था. इनमें से कई लोगों ने विधिवत इस्तीफा दिया था, लेकिन कुछ लोग इस्तीफा ना देने के बावजूद पार्टी विरोधी गतिविधियों में संलिप्त थे. इसी कड़ी में मध्यप्रदेश युवा कांग्रेस द्वारा संगठन के प्रदेश पदाधिकारियों, जिला और विधानसभाओं के पदाधिकारियों को उनके पद एवं युवा कांग्रेस की प्राथमिक और सक्रिय सदस्यता से बर्खास्त किया गया है. मध्यप्रदेश युवा कांग्रेस द्वारा ये निर्णय राष्ट्रीय कार्यालय की सहमति के बाद लिया गया है.
मध्यप्रदेश युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष एवं विधायक कुणाल चौधरी ने प्रदेश में संगठन के जिन पदाधिकारियों द्वारा पिछले दिनों, सोशल मीडिया, समाचार पत्रों एवं अन्य तरीकों से संगठनात्मक पद एवं सदस्यता से इस्तीफा दिया गया है, उन्हें स्वीकार कर लिया गया है. इसके साथ ही आगामी समय में प्रदेश में होने वाले 24 विधानसभा उपचुनाव की दृष्टि से जिन लोगों द्वारा निष्क्रियता एवं संगठनात्मक कदाचार किया जा रहा है, उन्हें भी पद एवं सदस्यता से बर्खास्त किया गया है.
संगठन द्वारा कार्रवाई के तहत जिन लोगों के इस्तीफे स्वीकार किए गए एवं जिन पर कार्रवाई की गई है, उनमें-
- मुरैना से दीपेश गर्ग- प्रदेश सचिव
- भिण्ड से हरवीर सिंह कुशवाह- प्रदेश महासचिव, प्रिंस दुबे- सचिव
- ग्वालियर से लवी खण्डेलवाल, कुलदीप शर्मा- प्रदेश सचिव, हरेन्द्र सिंह यादव- जिला कार्यवाहक अध्यक्ष तथा शैलेन्द्र चौहान- विधानसभा अध्यक्ष ग्वालियर
- दतिया जिले के अन्तर्गत भांडेर विधानसभा अध्यक्ष राजेन्द्र सिंह रामू
- गुना से क्षितिज लुंबा- प्रदेश महामंत्री, अमित सोनी, कविन्द्र पटेल दोनों ही जिला कार्यवाहक अध्यक्ष, अशोकनगर से यशवंत चौधरी- प्रदेश सचिव, अरविन्द जैन- जिला कार्यवाहक अध्यक्ष,
- जिला सागर से अनिल श्रीवास्तव- प्रदेश महामंत्री, अरविन्द सिंह राजपूत- विधानसभा अध्यक्ष सुरखी
- जिला रायसेन से राजेन्द्र सिंह मीना- जिला कार्यवाहक अध्यक्ष
- जिला देवास से वरूण चौधरी- प्रदेश सचिव, शिवम चौधरी- जिला कार्यवाहक अध्यक्ष, लोकेन्द्र सिंह मेरूखेड़ी एवं मनीष माहेश्वरी दोनों ही जिला महामंत्री
- धार जिले से दिनेश गिरवाल- प्रदेश सचिव, विजयसिंह पवार- बदनावर विधानसभा अध्यक्ष
- इंदौर जिले से पवन जायसवाल- प्रदेश कार्यवाहक अध्यक्ष, विजय सिंह चौहान- कार्यवाहक विधानसभा अध्यक्ष, पंकज शर्मा- विधानसभा उपाध्यक्ष- इदौर क्रमांक-2
- मंदसौर जिले से संदीप सिंह बना- जिला कार्यवाहक अध्यक्ष, पवन जोशी- ब्लॉक युवा कांग्रेस अध्यक्ष- शामगढ़, सुमित रावत- विधानसभा अध्यक्ष सुवासरा, ब्लॉक युवा कांग्रेस अध्यक्ष- योगेन्द्र सिंह परिहार
- रतलाम जिले के जावरा विधानसभा से युवा कांग्रेस अध्यक्ष पंकज चारोड़िया का भी इस्तीफे स्वीकार कर उन्हें युवा कांग्रेस की प्राथमिक एवं सक्रिय सदस्यता से बर्खास्त किया गया है.
कुणाल चौधरी ने बताया है कि, मध्यप्रदेश में होने वाले 24 विधानसभा सीटों के उपचुनाव को देखते हुए इन रिक्त पदों पर अतिशीघ्र सक्रिय एवं ऊर्जावान युवाओं को नियुक्त किया जाएगा.