भोपाल। नजीराबाद थाना क्षेत्र के नायसमंद गांव में 10 सितंबर को महेश अहिरवार नामक व्यक्ति की करंट लगने से मौत हो गई थी. इस मामले में पुलिस ने जांच के बाद बाड़े के मालिक बंसी लाल कुशवाहा पर मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस जांच में बंसीलाल की लापरवाही सामने आई. जिसकी वजह से महेश अहिरवार को करंट लगा और उसकी मौत हो गई.
10 सितंबर को नायसमंद गांव के रहने वाले महेश अहिरवार की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी. जांच के बाद सामने आया कि मृतक की मौत करंट लगने से हुई है. नजीराबाद थाना प्रभारी बीपी सिंह ने बताया कि जब इस बात की तफ्तीश की गई कि करंट किस वजह से लगा तो यह बात सामने आई कि नायसमन्द गांव के ही रहने वाले बंसीलाल कुशवाहा ने अपने बाड़े से बिजली का कनेक्शन लिया था, जो 25 मीटर दूर उसके घर पर लगाया था.
इस दौरान बंशीलाल ने जो वायर लगाए थे, वह कई जगह से कटे हुए थे, उन पर टेपिंग नहीं की थी. इसी वायर से करंट लगकर महेश अहिरवार की मौत हुई थी, पुलिस ने गुरुवार को इस मामले में बंशीलाल कुशवाहा पर लापरवाही से मौत होने का मामला दर्ज कर लिया है.
महेश अहिरवार की मौत होने के बाद मृतक के परिजन और समाज के लोगों ने बैरसिया के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पोस्टमार्टम कराने के बाद मृतक के शव को बस स्टैंड चौराहे पर रखकर जमकर हंगामा किया था और प्रशासन और पुलिस की काफी मशक्कत के बाद माने थे.