भोपाल। डब्लूडब्लूएफ इंडिया मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़ की ओर से वार्षिक पांडा फेस्ट का आयोजन किया गया. भोपाल के बरखेड़ा बीएचईएल स्थित शासकीय महारानी लक्ष्मीबाई कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में हुए इस पांडा फेस्ट में स्कूल शिक्षा मंत्री डॉक्टर प्रभु राम चौधरी एवं स्कूल शिक्षा विभाग की पीएस रश्मि अरुण शमी मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए.
इस फेस्ट में डब्लूडब्लूएफ पृथ्वी परियोजना के अंतर्गत चुने गए भोपाल एवं रायसेन जिले के 12 शासकीय विद्यालयों ने हिस्सा लिया, जहां स्कूलों के बच्चों ने पर्यावरण एवं जागरूकता को लेकर मॉडल तैयार किए. बच्चों को पर्यावरण में हो रहे नुकसान और पर्यावरण के बचाव के बारे में जानकारी दी गई. पांडा फेस्ट में प्रदेश के 12 शासकीय स्कूल शामिल है. इसमें जो स्कूल प्रथम स्थान प्राप्त करेगा वो दिल्ली में 6 फरवरी को होने वाले कार्यक्रम में शामिल होगा.