भोपाल। महिला कांग्रेस अब सम्मेलन का आयोजन प्रदेश में करने जा रही है. 8 मार्च को प्रदेशभर की महिलाएं राजधानी भोपाल मे पहुंचेगी. वहीं बढ़ती महंगाई सहित महिला दुष्कर्म के बढ़ते मामले पर सीएम हाउस का घेराव भी करने पहुंचेगी.
सरकार को चेतायेंगी महिला कांग्रेस
महिला कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष मांडवी चौहान ने बताया की शिवराज सरकार महिलाओं के अपराधियों को अंकुश नहीं लगा पा रही है. शहडोल में हुई रेप की घटना में बीजेपी नेता का नाम सामने आया है. हाल ही में भोपाल के कोलार क्षेत्र में बच्ची के साथ रेप करने की कोशिश की गई है. लगातार प्रदेश में महिलाओं पर हो रहे अत्याचारों की संख्या में बढ़ रही है. ऐसे में 8 मार्च को महिला सम्मेलन कर शिवराज सरकार को चेताया जाएगा कि प्रदेश में महिलाएं कितनी सुरक्षित हैं.
महिला कांग्रेस का अनोखा प्रदर्शन, चूल्हे पर बनाया खाना
उन्होंने कहा कि जिन महिलाओं ने आपको गद्दी पर बैठाया था. वही आज प्रदेश में सुरक्षित नहीं हैं. लिहाजा वे महिला ही अब भाजपा को गद्दी से उखाड़ बाहर फेकेंगी. बता दें इस प्रदर्शन में करीब 8 से 10 हजार महिलाएं एकत्रित होंगी.