भोपाल। कोतवाली थाना के थाना प्रभारी एलडी मिश्रा ने बताया कि रेशमा पिता अलीम (26) मूलत बंगाल की रहने वाली है. वह पति के साथ स्टैंडर्ड डेयरी के पास एक मकान में रहती हैं. उनका गुरिया बनाने का काम है. मार्केट में गुरिया की सप्लाई अधिक होने के कारण वह लेबर लगाकर काम करते हैं. दो मंजिला मकान में नीचे लेबर काम करते हैं, जबकि ऊपर रेशमा पति के साथ रहती है. करीब 15 दिन पहले पति विवाद कर चला गया. यहां रेशमा पर काम की जिम्मेदारी आ गई और वह काम को लेकर परेशान रहने लगी.
पति से फोन पर विवाद, गुस्से में लगाई आग : रेशमा ऊपर वाले कमरे में चाय बनाने के लिए पहुंची. इस दौरान दूसरे फ्लोर की सीढ़ियों से मजदूर सुनील पिता परसराम का गुजरना हुआ. उसकी नजर रेशमा पर पड़ी तो वह खुद पर केरोसिन छिड़क रही थी. सुनील को लगा कि सेठ से विवाद हुआ होगा और गुस्से में वह केरोसिन छिड़क रही है. सुनील का अनुमान था कि वह आग नहीं लगाएगी, लेकिन कुछ ही पल में रेशमा ने आग लगा ली. इस दौरान एक नाबालिग मजदूर उसके पास खड़ा था. उसने रेशमा को आग की लपटों में देखा और आग बुझाने का प्रयास किया. इसमें उसके हाथ झुलस गए. वह दौड़कर नीचे पहुंचा और मजदूरों को घटना की जानकारी दी.
Jabalpur Suicide Case बाल निकेतन में किशोरी ने की आत्महत्या, 3 दिन पहले हुआ था अपहरण
पति परेशान करता था : इधर, नाबालिग रेशमा को बचाने के चलते खुद बुरी तरह से झुलस गया. घटना की जानकारी राजस्थान में रहने वाले उसके परिजन को दे दी गई. वे भोपाल पहुंच गए. शुक्रवार को उन्हें शव सौंपा जाएगा. रेशमा ने पुलिस को बताया कि पति उसे अकेला छोड़कर चला गया. उस पर काम की जिम्मेदारी बढ़ गई थी. जिम्मेदारी बढ़ने से वह परेशान रहती थी, जबकि पति शराब के नशे में उसे कॉल कर और परेशान करता था और गालियां देता था.