ETV Bharat / state

Bhopal News महिला ने खुद पर केरोसिन छिड़ककर आग लगाई, खुद झुलसी, बचाने में युवक की झुलसकर मौत - बचाने में युवक की झुलसकर मौत

भोपाल के कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित चौक बाजार के पास स्टैंडर्ड डेयरी के पास बुधवार सुबह एक महिला ने केरोसिन छिड़ककर (woman sprinkled kerosene herself fire) खुद को आग लगा ली. उसके नौकर ने किसी तरह से उसे आग की लपटों से बचा लिया, लेकिन बचाव में वह खुद बुरी तरह से झुलस गया. महिला और नौकर को इलाज के लिए हमीदिया अस्पताल ले जाया गया. गुरुवार रात इलाज के दौरान नौकर की मौत (young man died saving her) हो गई, जबकि गंभीर रूप से झुलसी महिला की हालत नाजुक बनी हुई है.

woman sprinkled kerosene herself fire
महिला ने खुद आग लगाई बचाने में युवक की झुलसकर मौत
author img

By

Published : Dec 2, 2022, 8:16 PM IST

भोपाल। कोतवाली थाना के थाना प्रभारी एलडी मिश्रा ने बताया कि रेशमा पिता अलीम (26) मूलत बंगाल की रहने वाली है. वह पति के साथ स्टैंडर्ड डेयरी के पास एक मकान में रहती हैं. उनका गुरिया बनाने का काम है. मार्केट में गुरिया की सप्लाई अधिक होने के कारण वह लेबर लगाकर काम करते हैं. दो मंजिला मकान में नीचे लेबर काम करते हैं, जबकि ऊपर रेशमा पति के साथ रहती है. करीब 15 दिन पहले पति विवाद कर चला गया. यहां रेशमा पर काम की जिम्मेदारी आ गई और वह काम को लेकर परेशान रहने लगी.

पति से फोन पर विवाद, गुस्से में लगाई आग : रेशमा ऊपर वाले कमरे में चाय बनाने के लिए पहुंची. इस दौरान दूसरे फ्लोर की सीढ़ियों से मजदूर सुनील पिता परसराम का गुजरना हुआ. उसकी नजर रेशमा पर पड़ी तो वह खुद पर केरोसिन छिड़क रही थी. सुनील को लगा कि सेठ से विवाद हुआ होगा और गुस्से में वह केरोसिन छिड़क रही है. सुनील का अनुमान था कि वह आग नहीं लगाएगी, लेकिन कुछ ही पल में रेशमा ने आग लगा ली. इस दौरान एक नाबालिग मजदूर उसके पास खड़ा था. उसने रेशमा को आग की लपटों में देखा और आग बुझाने का प्रयास किया. इसमें उसके हाथ झुलस गए. वह दौड़कर नीचे पहुंचा और मजदूरों को घटना की जानकारी दी.

Jabalpur Suicide Case बाल निकेतन में किशोरी ने की आत्महत्या, 3 दिन पहले हुआ था अपहरण

पति परेशान करता था : इधर, नाबालिग रेशमा को बचाने के चलते खुद बुरी तरह से झुलस गया. घटना की जानकारी राजस्थान में रहने वाले उसके परिजन को दे दी गई. वे भोपाल पहुंच गए. शुक्रवार को उन्हें शव सौंपा जाएगा. रेशमा ने पुलिस को बताया कि पति उसे अकेला छोड़कर चला गया. उस पर काम की जिम्मेदारी बढ़ गई थी. जिम्मेदारी बढ़ने से वह परेशान रहती थी, जबकि पति शराब के नशे में उसे कॉल कर और परेशान करता था और गालियां देता था.

भोपाल। कोतवाली थाना के थाना प्रभारी एलडी मिश्रा ने बताया कि रेशमा पिता अलीम (26) मूलत बंगाल की रहने वाली है. वह पति के साथ स्टैंडर्ड डेयरी के पास एक मकान में रहती हैं. उनका गुरिया बनाने का काम है. मार्केट में गुरिया की सप्लाई अधिक होने के कारण वह लेबर लगाकर काम करते हैं. दो मंजिला मकान में नीचे लेबर काम करते हैं, जबकि ऊपर रेशमा पति के साथ रहती है. करीब 15 दिन पहले पति विवाद कर चला गया. यहां रेशमा पर काम की जिम्मेदारी आ गई और वह काम को लेकर परेशान रहने लगी.

पति से फोन पर विवाद, गुस्से में लगाई आग : रेशमा ऊपर वाले कमरे में चाय बनाने के लिए पहुंची. इस दौरान दूसरे फ्लोर की सीढ़ियों से मजदूर सुनील पिता परसराम का गुजरना हुआ. उसकी नजर रेशमा पर पड़ी तो वह खुद पर केरोसिन छिड़क रही थी. सुनील को लगा कि सेठ से विवाद हुआ होगा और गुस्से में वह केरोसिन छिड़क रही है. सुनील का अनुमान था कि वह आग नहीं लगाएगी, लेकिन कुछ ही पल में रेशमा ने आग लगा ली. इस दौरान एक नाबालिग मजदूर उसके पास खड़ा था. उसने रेशमा को आग की लपटों में देखा और आग बुझाने का प्रयास किया. इसमें उसके हाथ झुलस गए. वह दौड़कर नीचे पहुंचा और मजदूरों को घटना की जानकारी दी.

Jabalpur Suicide Case बाल निकेतन में किशोरी ने की आत्महत्या, 3 दिन पहले हुआ था अपहरण

पति परेशान करता था : इधर, नाबालिग रेशमा को बचाने के चलते खुद बुरी तरह से झुलस गया. घटना की जानकारी राजस्थान में रहने वाले उसके परिजन को दे दी गई. वे भोपाल पहुंच गए. शुक्रवार को उन्हें शव सौंपा जाएगा. रेशमा ने पुलिस को बताया कि पति उसे अकेला छोड़कर चला गया. उस पर काम की जिम्मेदारी बढ़ गई थी. जिम्मेदारी बढ़ने से वह परेशान रहती थी, जबकि पति शराब के नशे में उसे कॉल कर और परेशान करता था और गालियां देता था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.