चक्रवात अम्फान की चपेट में बंगाल-ओडिशा-बांग्लादेश, 12 की मौत, राहत कार्य जारी
सुपर साइक्लोन अम्फान ने जमकर तबाही मचाई है. ओडिशा में अम्फान के कारण तीन महीने के नवजात, और पश्चिम बंगाल में तीन लोगों की मौत हो चुकी है. इसके अलावा बांग्लादेश में भी सात लोगों की मौत होने की खबर है.
इंदौर में मिले 59 नए कोरोना मरीज, अब तक 107 की मौत
इंदौर में 59 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, जबकि दो मरीजों की मौत की भी पुष्टि हुई है.जिसके बाद इंदौर में संक्रमितों की संख्या 2774 हो गई है.
उज्जैन में मिले 61 नए कोरोना मरीज, कुल संक्रमित 481
उज्जैन में 61 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिल हैं, जिसके बाद उज्जैन में मरीजों का आंकड़ा 481 तक पहुंच गया है, जबकि मरीजों की मौत का भी आंकड़ा बढ़ा है.
मध्यप्रदेश में आयुर्वेदिक काढ़े व दवाओं के अच्छे परिणाम, पूरे विश्व को होगा लाभ: बाबा रामदेव
प्रदेश के लोगों की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए शासन के स्तर पर लगातार आयुर्वेद दवाओं का वितरण भी किया जा रहा है. जिसे लेकर योगगुरू बाबा रामदेव ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ साथ स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से चर्चा की है.
कांग्रेस ने गुपचुप तरीके से उप चुनाव की रणनीति बनाना शुरू कर दी है. जिसके चलते मंगलवार को ग्वालियर चंबल की 16 सीटों को लेकर दिग्गज कांग्रेसियों ने बैठक की. इस दौरान चर्चा ज्योतिरादित्य सिंधिया की वापसी की भी उठी. लेकिन कमलनाथ ने इसे सोनिया गांधी के पाले में डाल दिया. वहीं मेहगांव से राकेश चौधरी को टिकट देने की चर्चा पर कई दिग्गजों ने नाराजगी जताई और इस्तीफे की पेशकश की है. हालांकि कांग्रेस इन खबरों को निराधार बता रही है.
शिवराज सरकार के निर्देश पर संपदा संचालनालय द्वारा पूर्व मंत्री तरुण भनोत का बंगला सील कर दिया गया है. जिसे कांग्रेस में राज्यसभा सांसद विवेक तंखा ने चौंकाने वाली घटना बताया है. उन्होंने इसमें हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों का उल्लंघन की बात कही है.
मुख्यमंत्री ने कोरोना को लेकर की समीक्षा बैठक, 22 को सरपंचों से करेंगे संवाद
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कोरोना की स्थिति एवं व्यवस्थाओं को लेकर समीक्षा बैठक की. इस दौरान उन्हों ने कई अहम निर्देश दिए हैं.
रेलवे ने एक जून से चलने वाली ट्रेनों की लिस्ट जारी की, आज से बुकिंग शुरू
भारतीय रेलवे ने एक जून से चलने वाली 200 ट्रेनों की लिस्ट जारी की है. टिकट की बुकिंग 21 मई यानी आज से शुरू होगी. रेलवे मंत्री पीयूष गोयल ने मंगलवार को एलान किया था कि रेलवे विभाग एक जून से 200 गैर वातानुकूलित विशेष रेलगाड़ियों का संचालन शुरू करने जा रहा है.
लॉकडाउन 4.0 की नई गाइडलाइन के तहद आज से 12 घंटे के लिए खुलेगा बाजार
लॉकडाउन 4.0 में जिला प्रशासन ने थोड़ी छुट दी है. आज से ग्वालियर के बाजार को अलग-अलग इलाके में 12 घंटे के लिए बाजार खोले जाएंगे.
EXCLUSIVE इंटरव्यू : ETV भारत से केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते की खास बातचीत
केंद्रीय इस्पात राज्य मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने ईटीवी भारत से खास चर्चा की. इस दौरान उन्होंने कोरोना संकट से जूझ रहे देश और इससे उबारने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयासों को लेकर बात की. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी की इच्छा शक्ति के कारण ही आज दुनिया के अन्य देशों से बेहतर स्थिति में हमारा देश है.