देश में कोरोना के मामले 1.12 लाख के पार, मृतकों की संख्या 3,435 हुई
नई दिल्ली : देश में कोविड-19 के मामले बढ़कर 1,12,359 तक पहुंच गए, जबकि संक्रमण के कारण मरने वाले लोगों की संख्या 3,435 हो गई. पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के संक्रमण से 132 लोगों की मौत हुई है और 5,609 नए मामले सामने आए हैं.
इंदौर में नहीं थम रहा कोरोना का कहर, 76 नए मामले आए सामने, अब तक 109 की मौत
इंदौर में कोरोना के 76 नए मरीज मिले हैं. जिसके बाद इंदौर का आंकड़ा बढ़कर 2850 हो गया है. वहीं 24 घंटे में दो मरीजों की मौत भी हो गई है.
उज्जैन में 23 कोरोना संदिग्धों की रिपोर्ट आई पॉजिटिव, कुल मरीजों को संख्या बढ़कर हुई 504
इंदौर के साथ- साथ उज्जैन में भी कोरोना वायरस जमकर तांडव मचा रहा है. एक बार फिर 23 संदिग्धों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इसके साथ ही जिले में कुल कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 504 हो गई है. सीएमएचओ ने हेल्थ बुलेटिन जारी करके इसकी जानकारी दी.
फिर विवादों में आया MCU, कुलपति की नियुक्ति को लेकर कांग्रेस ने उठाए सवाल
MCU में अभी हाल ही में हई प्रभारी कुलपति और कुलसचिव नियुक्ति को लेकर कांग्रेस ने सवाल खड़े किए हैं. साथ ही मांग की है कि, महत्वपूर्ण शिक्षा संस्थानों में साफ-सुथरी छवि वाले शिक्षाविदों की नियुक्ति होनी चाहिए. इसके साथ ही कांग्रेस ने नियुक्ति को लेकर जारी किए गए आदेश में गलत तारीख दर्ज होने की वजह से इसे रद करने की भी मांग की है.
शिवराज कैबिनेट के विस्तार की सरगर्मियां हुईं तेज, प्रदेश अध्यक्ष और गृहमंत्री के साथ सीएम ने की बैठक
प्रदेश में शिवराज सरकार के मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर एक बार फिर से सुगबुगाहट शुरू हो गई है. सोमवार देर रात मुख्यमंत्री ने प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा एवं संगठन महामंत्री सुहास भगत के साथ एक अहम गोपनीय बैठक भी की है. बताया जा रहा है कि, इस मुलाकात में कैबिनेट में शामिल होने वाले चेहरों को लेकर विशेष रूप से चर्चा की गई है.
दुल्हन के कोरोना संक्रमित मिलने के बाद सख्त हुई सरकार, 35 बारातियों पर होगी FIR
राजधानी भोपाल के जाट खेड़ी में हुई एक शादी में दुल्हन के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद गांव को पूरी तरह सील कर दिया गया है. गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने इस मामले में कहा है कि अनुमति से ज्यादा बाराती इस शादी में शामिल हुए इसलिए 35 लोगों पर एफआईआर दर्ज की जाएगी.
जबलपुर: बाइक सवार दंपति को तेज रफ्तार ट्रक ने मारी टक्कर, पत्नी समेत दोनों बच्चों की मौत
जबलपुर में एक बाइक सवार दंपति सड़क हादसे का शिकार हो गया, ट्रक से हुई टक्कर में पत्नी समेत दो बच्चों की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि, लॉकडाउन में मिली छूट के बाद पति, पत्नी को दोनों बच्चों को के साथ मायके छोड़ने जा रहा था.
दिग्विजय सिंह का पीएम मोदी पर निशाना, बोले- गरीबों से धोखा है 20 लाख करोड़ का पैकेज
पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने पीएम द्वारा घोषित 20 लाख करोड़ के पैकेज पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने इस पैकेज को गरीबों के साथ धोखा करार दिया
जून की जगह अब जुलाई से स्कूल खोलने की तैयारी, योजना बनाने में जुटा शिक्षा विभाग
प्रदेश में कोरोना वायरस के कहर को देखते हुए सरकार अब स्कूलों को जून की बजाय जुलाई से शुरू करने की तैयारी कर रही है. इसके लिए विभाग पूरी योजना बनाने में जुटा हुआ है. जिससे कोरोना संक्रमण से बचते हुए स्कूल का संचालन किया जा सके.
लॉकडाउन में टेली हेल्थ सेवा मरीजों के लिए साबित हो रही संजीवनी
कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए लॉकडाउन किया गया है, जिसके चलते सबकुछ ठप पड़ गया है, छोटे अस्पताल बंद पड़े हैं और बड़े अस्पतालों में कोरोना के मरीजों का इलाज चल रहा है. ऐसे में सामान्य मरीजों का हाल बेहाल है. टेलीकंसल्टेशन के जरिए सामान्य मरीजों का इलाज किया जा रहा है, टेली हेल्थ सेवा तालाबंदी के दौर में सामान्य मरीजों के लिए संजीवनी साबित हो रही है.