भारत में कोरोना : नए मरीजों का लगातार तीसरे दिन बना रिकॉर्ड, कुल एक्टिव केस 73,560
कोरोना संकमण काल में देशभर में अब तक 29,43,421 नमूनों की जांच की जा चुकी है. भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) की ओर से रविवार को पूर्वाह्न नौ बजे जारी अपडेट के अनुसार 24 घंटे के अंदर कुल 1,08,623 नमूनों की जांच की गई है.
इंदौर में मिले 75 नए कोरोना पॉजिटिव, 24 घंटे में तीन की मौत
इंदौर में कोरोना संक्रमित 75 नए मरीज मिले हैं, जिसके बाद इंदौर में कोरोना मरीजों की संख्या 3008 हो गई है, वहीं पिछले 24 घंटे में इंदौर में ही तीन मरीज जिंदगी की जंग हार गए.
लापरवाही! निगम के डंपिंग ग्राउंड में कैसे पहुंचा कोविड-19 का बायो मेडिकल कचरा
राजधानी भोपाल में नगर निगम और हमीदिया अस्पताल की बड़ी लापरवाही सामने आई है. जहां कोविड-19 के बायो मेडिकल कचरे को कचरा डंपिग क्षेत्र में पहुंचा दिया गया.
लॉकडाउन के चलते पाकिस्तान से आए टिड्डी दल को रोकने की नहीं हो पाई तैयारीः केंद्रीय मंत्री
केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने पाकिस्तान के रास्ते भारत में दाखिल हुए टिड्डी दल को लेकर बड़ा बयान दिया है. मंत्री ने कहा कि पाकिस्तान से टिड्डी दल के आने की सरकार को पहले से जानकारी थी और सरकार अलर्ट भी थी, लेकिन लॉकडाउन के कारण बचाव की तैयारियां पूरी नहीं हो सकी.
पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने उठाई मांग, टिड्डी दल से प्रभावित किसानों को दिया जाए मुआवजा
पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने कई जिलों में टिड्डी दल से किसानों की फसलों के खराब होने पर मुआवजा दिए जाने की प्रदेश सरकार से मांग की है. साथ ही प्रभावित क्षेत्र में कृषि वैज्ञानिकों की तैनाती और किसानों को निःशुल्क कीटनाशक उपलब्ध कराने की भी मांग की है.
एम्स के मेडिसिन विभाग के पूर्व एचओडी प्रो. पांडे की कोरोना से मौत
एम्स रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन के महासचिव डॉ राजकुमार श्रीनिवास ने प्रोफेसर पांडे के साथ एक अनुभव साझा करते हुए बताया कि वह उनकी नजर में सबसे बेहतरीन डॉक्टर थे. एक अच्छे इंसान और एक बेहतरीन हेल्थ प्रोफेशनल का परफेक्ट कॉम्बिनेशन थे.
दुनिया में भारत की स्थिति संतोष जनक, कोरोना महामारी पर केंद्रीय मंत्री का बयान
कोरोना वायरस पर केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि सरकार और जिला प्रशासन सभी ने गंभीरता से जिम्मेदारी निभाई है, यही वजह है कि पूरी दुनिया के परिदृश्य में देंखे तो हिंदुस्तान की स्थिति पर संतोष व्यक्त कर सकते हैं.
भोपाल: निजी गोदाम में लगी भीषण आग, लाखों का नुकसान
गोविंदपुरा इंडस्ट्रियल एरिया में स्थित एक निजी गोदाम में अचानक आग लग गई, आग लगने से गोदाम में रखा लाखों का सामान जल गया, घंटों मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका.
इंदौर में 31 मई के बाद भी जारी रहेगा लॉकडाउनः कलेक्टर
पिछले दो महीने से रेड जोन में शामिल इंदौर को लॉकडाउन से राहत नहीं मिली है, अनुमान है कि 31 मई के बाद भी इंदौर में लॉकडाउन जारी रहेगा.
5 साल से रोजा रख रहा ये हिन्दू परिवार, ये है वजह
श्योपुर के सुवालाल खटीक पिछले 25 सालों से रोजा रखते आ रहे हैं, जबकि हिन्दू त्योहारों को भी बड़ी शिद्दत से मनाते हैं, उनके घर से एकसाथ आरती-अजान की आवाज सुनाई पड़ती है, पति पत्नी और बेटा तीनों रोजा रखते हैं और नमाज पढ़ने के बाद पूजा भी करते हैं.