भोपाल। सांवेर विधानसभा क्षेत्र के बाद अब सागर जिले की सुरखी विधानसभा क्षेत्र में प्रशासन की मिलीभगत से भाजपा द्वारा फर्जी मतदाता जोड़े जाने की शिकायत कांग्रेस ने चुनाव आयोग को दर्ज कराई है. कांग्रेस ने अपनी शिकायत में जिला निर्वाचन अधिकारी सागर कलेक्टर को भी जिम्मेदार ठहराया है और उन्हें पद से हटाने की मांग की है. इस मामले में मध्य प्रदेश कांग्रेस का कहना है कि बीजेपी अच्छी तरह से जानती है कि वह बिना फर्जीवाड़ा किए चुनाव नहीं जीत सकती है. इसलिए इस तरह के प्रयास किए जा रहे हैं.
सागर कलेक्टर पर उठे सवाल
मप्र कांग्रेस द्वारा चुनाव आयोग में दर्ज कराई गई शिकायत में कहा गया है कि कलेक्टर सागर जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा विधानसभा क्षेत्र से सुरखी की मतदाता सूची में भारी अनियमितताएं बरती जा रहीं हैं. कांग्रेस का कहना है कि सत्तारूढ़ भाजपा सरकार दबाव बनाते हुए सागर कलेक्टर जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा मतदाता सूचियों में भारी गड़बड़ी करा रही हैं.
मतदाता सूची में गड़बड़ी
कांग्रेस का दावा है कि विधानसभा क्षेत्र में 1014 से लेकर 1217 तक मतदाताओं के नाम फर्जी तरीके से जुड़े हैं. इसी प्रकार सरल क्रमांक 1017 और 1020 में एक ही व्यक्ति का फोटो और नाम अलग-अलग हैं. जैसे देवेंद्र सिंह /उदय सिंह, रामेश्वर सिंह/ भगवत सिंह प्रिंट हैं. इसी प्रकार सरल क्रमांक 1075, 1076,1077 व 1078 एक ही मतदाता की फोटो लगी है. जिसका नाम राज सिंह राजपूत/ देवेंद्र सिंह राजपूत प्रिंट है. ऐसी कई गड़बड़ियों के संबंध में चुनाव आयोग को शिकायत दर्ज कराई गई है.कांग्रेस ने सागर कलेक्टर को हटाने की मांग की है.
बीजेपी पर साधा निशाना
इस मामले में मध्य प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता मिथुन अहिरवार का कहना है कि भाजपा इस बात को अच्छी तरह से जानती है कि जब तक चुनाव में फर्जीवाड़ा नहीं करेंगे,तब तक जीतेंगे नहीं. 2018 चुनाव में भी हजारों नाम फर्जी तरीके से मतदाता सूचियों में जोड़े गए थे. हमने लंबी लड़ाई लड़कर उन्हें हटवाया था. इस चुनाव में भी बीजेपी यही प्रयास कर रही है. ज्यादा से ज्यादा फर्जी मतदान कर वोट प्रतिशत बढ़ाने का प्रयास किया जाएगा. लंबे अंतर से तो वह हार ही रहे हैं. कांग्रेस पार्टी ने इस मामले में जहां-जहां फर्जी मतदाता की शिकायत मिल रही है, हमने चुनाव आयोग से शिकायत की है और फर्जी मतदाता को हटाने की मांग कर रहे हैं. हमारा उद्देश्य की निष्पक्ष चुनाव के जरिए हम फिर से सरकार बनाए और बीजेपी के प्रयासों को सफल ना होने देना है.