भोपाल। लंबे इंतजार के बाद आखिरकार मध्यप्रदेश को नया बीजेपी अध्यक्ष मिल गया है, खजुराहो से सांसद वीडी शर्मा अब मध्यप्रदेश बीजेपी के नए अध्यक्ष बन गए हैं, वीडी शर्मा खजुराहो से सांसद हैं और आरएसएस में गहरी पैठ रखते हैं. वीडी शर्मा के प्रदेश अध्यक्ष बनने पर पूर्व मंत्री और बीजेपी विधायक विश्वास सारंग ने उन्हें बधाई दी है. विश्वास सारंग का कहना है कि वह कुशल संगठनात्मक नेतृत्व की क्षमता रखते हैं और पार्टी को उनके अनुभव और नेतृत्व क्षमता का लाभ मिलेगा.
- वीडी शर्मा ने अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से राजनीति की शुरुआत की.
- वे मूलतः मुरैना जिले के निवासी हैं और पिछले 32 साल से राजनीति में सक्रिय हैं.
- ABVP से राजनीति की शुरू करने वाले विष्णु दत्त शर्मा प्रदेश महामंत्री हैं और 2019 में लोकसभा चुनाव खजुराहो से जीते.
- वीडी शर्मा 1987 में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद में शामिल हुए थे, जिसके बाद 1995 से पूर्णकालिक राजनीति की शुरुआत की.
- 1993 से 94 तक मध्यप्रदेश राज्य में सचिव रहे, इसके बाद 2001 से 2007 तक ABVP राज्य संगठन सचिव का दायित्व संभाला. इसी दौरान वे एवीबीपी के राष्ट्रीय सचिव भी रहे.
- 2007 से 2017 तक मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ के क्षेत्रीय संगठन सचिव रहे और वर्तमान में प्रदेश महामंत्री की जिम्मेदारी भी विष्णु दत्त शर्मा के पास है.
सीएए और एनआरसी के विरोध के चलते केंद्रीय नेतृत्व ने प्रदेश अध्यक्ष की नियुक्ति टाल दी थी, अब राकेश सिंह की जगह वीडी शर्मा प्रदेश की जिम्मेदारी संभालेंगे.