भोपाल। राजधानी भोपाल की कोतवाली पुलिस ने इमाम बाड़े के पास से चार चोरों को गिरफ्तार किया है. बता दें कि यह चोर राजधानी भोपाल में चोरी की नियत से घूम रहे थे. लेकिन मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने इन सभी को गिरफ्तार किया है. जब पुलिस ने इनसे पूछताछ शुरु की पुलिस ने बदमाशों के कब्जे से 3 कार और 17 लाख रुपये का मशरूका बरामद किया है, जिसकी कीमत 17 लाख है. इसके साथ ही सभी आरोपियों पर सात अलग-अलग मामले दर्ज हैं.
एमपी में बेचते थे चोरी की कार
यह गैंग मूल रुप से राजस्थान का रहने वाला है लेकिन यह लोग राजस्थान में जिन वाहनों की चोरी करते थे वह मध्यप्रदेश के भोपाल और शाजापुर जिला में बेचने का काम करते थे और जो वाहनों की चोरी राजधानी भोपाल और उसके आसपास के क्षेत्र से करते थे, उन्हें यह गैंग राजस्थान में जाकर बेचने का काम करते थे. बता दें कि यह तीनों राजधानी भोपाल में भी वाहन बेचने और चोरी करने की नियत से आए थे. पुलिस ने अब्दुल गनी, ताहिर अली, जुबेर खां और उवेद अहमद को गिरफ्तार किया है.