भोपाल। उत्तराखंड सरकार ने मध्य प्रदेश सरकार से व्हाइट टाइगर की मांग की है. इसके लिए उत्तराखंड के पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से फोन पर चर्चा की है.
मध्य प्रदेश के रीवा जिले में स्थित महाराजा मार्तंड सिंह जूदेव टाइगर सफारी सफेद बालों के लिए पूरे देश में जाना जाता है. इसलिए उत्तराखंड सरकार ने मध्य प्रदेश से सफेद बाघ की मांग की है. उत्तराखंड के पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने इसके लिए मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से चर्चा की है, और उत्तराखंड में बनाए जा रहे टाइगर सफारी के लिए सफेद बाघों की मांग की है.
150 करोड़ की लागत से बन रहा टाइगर सफारी पार्क
उत्तराखंड में 150 करोड़ की लागत से टाइगर सफारी पार्क के लिए योजनाएं तैयार की गई है. साथ ही उत्तराखंड के पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने पर्यटन विभाग के अधिकारियों को नए टाइगर सफारी पार्क के लिए और पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए योजना बनाने के निर्देश दिए हैं. ताकि टाइगर सफारी पर्यटकों के लिए ज्यादा आकर्षक और रोमांचक बने. साथ ही इस टाइगर सफारी में मध्य प्रदेश से एक व्हाइट टाइगर की मांग भी की गई है.