भोपाल। राजधानी के निशातपुरा थाना क्षेत्र अंतर्गत एक संवेदनशील मामला सामने आया है. बता दें कि निशातपुरा में एक चौदह वर्षीय नाबालिग के साथ पहले युवक ने शादी की और फिर उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. बता दें की इस मामले में नाबालिग की रिपोर्ट पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं पुलिस का कहना है कि नाबालिग की शादी जिसने भी कराई है और जो भी उसमें शामिल था, उस पर भी मुकदमा दर्ज किया जाएगा और उसे गिरफ्तार किया जाएगा.
विधानसभा में नो मास्क, नो एंट्री
नाबालिग के घर आरोपी का आना जाना था
आरोपी भोपाल के कोहेफिजा क्षेत्र का रहने वाला है. वह पीड़ित नाबालिग के मामू का दोस्त है और इसी वजह से उसका पीड़ित के घर प्रतिदिन आना-जाना लगा रहा था. मई 2020 में नाबालिग और उनकी दोस्ती हुई और बाद में उनका रिश्ता प्रेम में बदल गया था. जिसके बाद आरोपी ने नाबालिग से विवाह कर लिया था. लेकिन नाबालिग का कहना है कि वह ये शादी नहीं करना चाहती थी. वह गरीब तबके से है और इसी बात का फायदा उठाते हुए आरोपी पक्ष ने नाबालिग पीड़िता की मां को डराकर शादी के लिए दबाव बनाया. जिसके बाद उन्हें लड़की की जबरदस्ती शादी कराना पड़ी. इसके साथ ही उसने अपनी सांस पर भी ये आरोप लगाया है कि वह भी उसे तंग करती है और उसके साथ गाली गलौज के साथ मारपीट भी किया करती थी. पुलिस ने इस पूरे मामले को दर्ज कर जांच में जुट गई है.
आरोपी को पकड़ने गई पुलिस, तो करता रहा हंगामा
बीती रात्रि पुलिस आरोपी को पकड़ने कोहेफिजा पहुंची, जहां आरोपी पुलिस के साथ हंगामा करता रहा. लगभग एक घंटे के हंगामे के बाद आरोपी घर की तीसरी मंजिल के छत पर चल गया और वहां से कूदने की धमकी देता रहा. वहीं आरोपी की मां भी उसे कूदने को कहली रही. अंत में कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया.
बाल विवाह करवाने वाले लोगों पर भी होगी कार्रवाई
एसपी नॉर्थ विजय खत्री ने बताया है कि फिलहाल यह बात सामने आ रही है कि नाबालिग की शादी हुई है, लेकिन इसके साक्ष्य नहीं है और इसके साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं. यदि नाबालिग की शादी हुई है, तो जिसने भी ये शादी कराई है और उसमें जो भी लोग शामिल थे, उन पर भी कार्यवाही की जाएगी. फिलहाल मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.