भोपाल। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने शहर में बिना रजिस्ट्रेशन के चल रहे एक नार्सिग होम को सील करने की कार्रवाई की. पल्स पोलियो अभियान के तहत यू.एन. खान सार्चिंग के लिए निकले थे इस दौरान उनकी नजर एक निजी नार्सिग होम पर पड़ी. जिला मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने नार्सिग होम के रजिस्ट्रेशन के बारे में पूछा तो वे रजिस्ट्रेशन नहीं दिखा पाए.
मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि बैरसिया के पास एक न्यू इंडिया नाम का एक नार्सिग होम दो हॉलनुमा कमरों में संचालित हो रहा था. जब मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने नार्सिग होम की जांच की तो पता चला कि रजिस्ट्रेशन कराया ही नहीं गयी है और नार्सिग होम को संचालित करने वाले एक होम्योपैथी डॉक्टर हैं. जब वे रजिस्ट्रेशन नहीं दिखा पाए तो उसे सील कर दिया गया.
मुख्य चिकित्सा अधिकारी यू.एम खान ने बताया कि शहर में चल रहे ऐसे क्लीनिक्स और अस्पतालों की जांच की जाएंगी जो स्वस्थ्य विभाग की नियमावली के विरोध जाकर अपना नार्सिग होम चला रहे हैं.