ETV Bharat / state

एमपी में 93 टन ऑक्सीजन चोरी! सीएम की समीक्षा बैठक में खुला राज? - सीएम शिवराज

कोरोना की दूसरी लहर ने प्रदेश सरकार की बदइंतजामी की पोल खोल कर रख दी है. जिसकी बाद अब सरकार कोरोना की संभावित तीसरी लहर से पहले सावधान होते दिखाई दे रही है. इसी के चलते मध्य प्रदेश की सरकार सभी संभाग मुख्यालय पर बड़े ऑक्सीजन प्लांट खोलने जा रही है. ताकि कोरोना के खिलाफ जंग को आसान बनाया जा सकें.

Trying to conquer Corona, now oxygen plant in every division
कोरोना पर विजय पाने का प्रयास, अब हर संभाग में ऑक्सीजन प्लांट
author img

By

Published : Apr 28, 2021, 8:22 AM IST

Updated : Apr 28, 2021, 9:09 AM IST

भोपाल। कोरोना की भयावह दूसरी लहर को देखते हुए राज्य सरकार ने अब कोरोना की तीसरी संभावित लहर के हिसाब से तैयारियां शुरू कर दी हैं. इसके तहत अब प्रदेश के सभी संभागीय मुख्यालयों में बड़े ऑक्सीजन प्लांट लगाए जाएंगे. कोरोना की समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को इस संबंध में कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं. उधर समीक्षा बैठक के दौरान रिकॉर्ड में 93 टन ऑक्सीजन कम पाई गई. सरकार के रिकॉर्ड के अनुसार 527 टन ऑक्सीजन 26 अप्रैल को सप्लाई हुई थी, जबकि जिलों ने 434 टन आपूर्ति बताया है. मुख्यमंत्री ने कहा कि ऑक्सीजन की प्राप्त और उपयोग की मात्रा का सावधानी पूर्वक विश्लेषण किया जाए.

  • एक दिन में होगी 17 जिलों की समीक्षा

मुख्यमंत्री ने कहा कि अब एक दिन में 17 जिलों की समीक्षा की जाएगी, ताकि सभी जिलों पर फोकस किया जा सके. मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में संक्रमण की रफ्तार में कमी आई है. प्रदेश और देश के अन्य क्षेत्रों के अनुभव ने सिखाया है कि जहां भी जनता कर्फ्यू का कड़ाई से पालन किया गया, वहां पर संक्रमण में कमी आई है. उन्होंने जन-प्रतिनिधियों से कहा कि वे आगामी 10 दिन तक पूरी कड़ाई से जनता कर्फ्यू को लागू करने के लिये आमजन का नेतृत्व करें. उन्होंने वैक्सीनेशन कार्य को नियोजित ढंग से किए जाने के लिये 18 वर्ष से अधिक उम्र के व्यक्तियों की संख्या और प्रतिदिन वैक्सीनेशन डोज की उपलब्धता के आधार पर टीकाकरण का कार्यक्रम प्रारूप तैयार करने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि 45 वर्ष से अधिक उम्र वाले व्यक्तियों, स्वास्थ्य कर्मचारियों और फ्रंटलाइन वर्कर के वैक्सीनेशन के कार्य की गति कम नहीं हो.

हालात कठिन हैं, बेकाबू नहीं: कोरोना की चुनौती से मिलकर लड़ेंगे

  • लगातार बढ़ाई जा रही ऑक्सीजन की उपलब्धता

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में ऑक्सीजन की उपलब्धता निरंतर बढ़ रही है. उन्होंने कहा कि टैंकरों की क्षमता और परिवहन अवधि के आधार पर व्यवस्थाएं की जाए. यह सुनिश्चित किया जाए कि फिलिंग स्टेशन पर टैंकर कब पहुंचेगा, ताकि उसकी फिलिंग में किसी प्रकार की देरी नहीं हो. उन्होंने होम आइसोलेशन से चिकित्सालयों में स्थानांतरित किए गए मरीजों की जानकारी ली. उन्होंने कहा कि जहां भी एक-दो प्रतिशत से अधिक मरीज चिकित्सालयों में स्थानांतरित किए गए हैं. उन सभी प्रकरणों का अध्ययन कर कारणों की समीक्षा कर उन्हें दूर करने का कार्य किया जाए.

बैठक में बताया गया कि ऑक्सीजन की उपलब्धता के आधार पर आगामी 4 दिनों के लिए टैंकरों की उपलब्धता की प्लानिंग कर परिवहन का कार्य किया जा रहा है. प्रदेश में एक दिन में 13 हजार 417 नए पॉजिटिव केस सामने आए हैं, जबकि 11 हजार 577 मरीज स्वस्थ हुए हैं. इनमें से 1,711 व्यक्ति विभिन्न अस्पतालों से डिस्चार्ज हुए हैं. कोविड केयर सेंटर से 466 और होम आइसोलेशन से 9,390 व्यक्ति स्वस्थ हुए हैं. प्रदेश के 8 जिलों शाजापुर, पन्ना, आगर-मालवा, उमरिया, कटनी, राजगढ़, अनूपपुर और गुना में संक्रमण प्रकरणों की वृद्धि दर में कमी आई है. किल कोरोना अभियान-2 के अंतर्गत 12 हजार 800 सर्वेक्षण टीमें सर्वेक्षण का कार्य कर रही है.

भोपाल। कोरोना की भयावह दूसरी लहर को देखते हुए राज्य सरकार ने अब कोरोना की तीसरी संभावित लहर के हिसाब से तैयारियां शुरू कर दी हैं. इसके तहत अब प्रदेश के सभी संभागीय मुख्यालयों में बड़े ऑक्सीजन प्लांट लगाए जाएंगे. कोरोना की समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को इस संबंध में कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं. उधर समीक्षा बैठक के दौरान रिकॉर्ड में 93 टन ऑक्सीजन कम पाई गई. सरकार के रिकॉर्ड के अनुसार 527 टन ऑक्सीजन 26 अप्रैल को सप्लाई हुई थी, जबकि जिलों ने 434 टन आपूर्ति बताया है. मुख्यमंत्री ने कहा कि ऑक्सीजन की प्राप्त और उपयोग की मात्रा का सावधानी पूर्वक विश्लेषण किया जाए.

  • एक दिन में होगी 17 जिलों की समीक्षा

मुख्यमंत्री ने कहा कि अब एक दिन में 17 जिलों की समीक्षा की जाएगी, ताकि सभी जिलों पर फोकस किया जा सके. मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में संक्रमण की रफ्तार में कमी आई है. प्रदेश और देश के अन्य क्षेत्रों के अनुभव ने सिखाया है कि जहां भी जनता कर्फ्यू का कड़ाई से पालन किया गया, वहां पर संक्रमण में कमी आई है. उन्होंने जन-प्रतिनिधियों से कहा कि वे आगामी 10 दिन तक पूरी कड़ाई से जनता कर्फ्यू को लागू करने के लिये आमजन का नेतृत्व करें. उन्होंने वैक्सीनेशन कार्य को नियोजित ढंग से किए जाने के लिये 18 वर्ष से अधिक उम्र के व्यक्तियों की संख्या और प्रतिदिन वैक्सीनेशन डोज की उपलब्धता के आधार पर टीकाकरण का कार्यक्रम प्रारूप तैयार करने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि 45 वर्ष से अधिक उम्र वाले व्यक्तियों, स्वास्थ्य कर्मचारियों और फ्रंटलाइन वर्कर के वैक्सीनेशन के कार्य की गति कम नहीं हो.

हालात कठिन हैं, बेकाबू नहीं: कोरोना की चुनौती से मिलकर लड़ेंगे

  • लगातार बढ़ाई जा रही ऑक्सीजन की उपलब्धता

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में ऑक्सीजन की उपलब्धता निरंतर बढ़ रही है. उन्होंने कहा कि टैंकरों की क्षमता और परिवहन अवधि के आधार पर व्यवस्थाएं की जाए. यह सुनिश्चित किया जाए कि फिलिंग स्टेशन पर टैंकर कब पहुंचेगा, ताकि उसकी फिलिंग में किसी प्रकार की देरी नहीं हो. उन्होंने होम आइसोलेशन से चिकित्सालयों में स्थानांतरित किए गए मरीजों की जानकारी ली. उन्होंने कहा कि जहां भी एक-दो प्रतिशत से अधिक मरीज चिकित्सालयों में स्थानांतरित किए गए हैं. उन सभी प्रकरणों का अध्ययन कर कारणों की समीक्षा कर उन्हें दूर करने का कार्य किया जाए.

बैठक में बताया गया कि ऑक्सीजन की उपलब्धता के आधार पर आगामी 4 दिनों के लिए टैंकरों की उपलब्धता की प्लानिंग कर परिवहन का कार्य किया जा रहा है. प्रदेश में एक दिन में 13 हजार 417 नए पॉजिटिव केस सामने आए हैं, जबकि 11 हजार 577 मरीज स्वस्थ हुए हैं. इनमें से 1,711 व्यक्ति विभिन्न अस्पतालों से डिस्चार्ज हुए हैं. कोविड केयर सेंटर से 466 और होम आइसोलेशन से 9,390 व्यक्ति स्वस्थ हुए हैं. प्रदेश के 8 जिलों शाजापुर, पन्ना, आगर-मालवा, उमरिया, कटनी, राजगढ़, अनूपपुर और गुना में संक्रमण प्रकरणों की वृद्धि दर में कमी आई है. किल कोरोना अभियान-2 के अंतर्गत 12 हजार 800 सर्वेक्षण टीमें सर्वेक्षण का कार्य कर रही है.

Last Updated : Apr 28, 2021, 9:09 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.