ETV Bharat / state

नियत स्थान पर नहीं पहुंचा बैरसिया से रवाना हुआ ट्रक, फरियादी ने दर्ज कराई शिकायत

बैरसिया से विशाखापट्टनम के लिए रवाना हुआ एक ट्रक अपने गंतव्य तक नहीं पहुंचा, जिसके बाद गेंहू मालिक ने पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई है. फरियादी की रिपोर्ट पर ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी गई है.

truck left from Berasia to Visakhapatnam not reached its destination
नियत स्थान पर नहीं पहुंचा बैरसिया से रवाना हुआ ट्रक
author img

By

Published : Aug 16, 2020, 10:45 PM IST

भोपाल। शहर में स्थित बैरसिया कृषि उपज मंडी से गेहूं लेकर विशाखापट्टनम के लिए रवाना हुआ एक ट्रक नियत स्थान पर नहीं पहुंच सका. ट्रक चालक से संपर्क नहीं होने पर व्यवसायी ने थाने जाकर शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने फरियादी की शिकायत पर ट्रक चालक के खिलाफ अमानत में खयानक का मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है.

पुलिस के मुताबिक इतवारा निवासी अंकित मालपानी गल्ला व्यवसायी है, जिसने 10 अगस्त 2020 को बैरसिया कृषि उपज मंडी स्थित श्री गणेश ट्रेडर्स से एक ट्रक में 256 क्विंटल गेहूं लादकर विशाखापट्टनम के लिए रवाना किया था. इस ट्रक को अधिकतम तीन दिनों में अपने नियत स्थान पर पहुंच जाना था, लेकिन वह नहीं पहुंचा. इस बीच जब अंकित ने ट्रक मालिक और ट्रक चालक से संपर्क करने का प्रयास किया तो संपर्क भी नहीं हो सका.

अंकित ने तत्काल इसकी शिकायत पुलिस से की. पुलिस ने शिकायत के आधार पर ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. वहीं इस पूरे मामले में पुलिस का कहना है कि ट्रक चालक के बारे में महत्वपूर्ण सूचना पुलिस को मिल गई है. जल्द ही ट्रक को जब्त कर ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

भोपाल। शहर में स्थित बैरसिया कृषि उपज मंडी से गेहूं लेकर विशाखापट्टनम के लिए रवाना हुआ एक ट्रक नियत स्थान पर नहीं पहुंच सका. ट्रक चालक से संपर्क नहीं होने पर व्यवसायी ने थाने जाकर शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने फरियादी की शिकायत पर ट्रक चालक के खिलाफ अमानत में खयानक का मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है.

पुलिस के मुताबिक इतवारा निवासी अंकित मालपानी गल्ला व्यवसायी है, जिसने 10 अगस्त 2020 को बैरसिया कृषि उपज मंडी स्थित श्री गणेश ट्रेडर्स से एक ट्रक में 256 क्विंटल गेहूं लादकर विशाखापट्टनम के लिए रवाना किया था. इस ट्रक को अधिकतम तीन दिनों में अपने नियत स्थान पर पहुंच जाना था, लेकिन वह नहीं पहुंचा. इस बीच जब अंकित ने ट्रक मालिक और ट्रक चालक से संपर्क करने का प्रयास किया तो संपर्क भी नहीं हो सका.

अंकित ने तत्काल इसकी शिकायत पुलिस से की. पुलिस ने शिकायत के आधार पर ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. वहीं इस पूरे मामले में पुलिस का कहना है कि ट्रक चालक के बारे में महत्वपूर्ण सूचना पुलिस को मिल गई है. जल्द ही ट्रक को जब्त कर ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.